हमीरपुर/सुजानपुर: जिला में कोरोना के दो मामले पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस ने सुजानपुर उपमंडल में सख्ती शुरू कर दी है. सुजानपुर के साथ लगते कांगड़ा जिला की सीमाओं पर कड़ा पहरा लगा दिया गया हैं.
वहीं, कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील को भी बंद कर दिया गया था,लेकिन कुछ लोगों को इसकी सूचना नहीं थी, जिस कारण कुछ लोगों ने कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील के अनुसार सुबह 7 बजे अपनी दुकानें खोलना शुरू कर दी.
प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही नगर परिषद सुजानपुर ईओ संजय कुमार ने पुलिस सहित दुकानों को बंद करवाया और लोगों को जिला प्रशासन के आदेशों की जानकारी दी. वहीं, ईओ संजय कुमार ने सभी लोगों घर पर रहने की हिदायत दी और सरकार की ओर से लगाए गए कर्फ्यू की पालना करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना वायरस के तीन और पॉजिटिव, 38 पहुंचा आंकड़ा