भोरंज/हमीरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी की इकाई भोरंज अपने स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है. इसी के तहत आज कार्यकर्ताओं ने बैठक आयोजित करके कोविड-19 से संबंधित सावधानियों को ध्यान में रखते हुए शिविर की रूपरेखा तैयार की.
अखिल विद्यार्थी परिषद इकाई भोरंज के अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने बताया कि 9 जुलाई को एबीवीपी के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में खून की कमी न हो, इसलिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थापना दिवस को रक्तदान शिविर में मनाने का निर्णय लिया गया है.
निखिल ठाकुर ने बताया कि 18 से 65 वर्ष का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन महीने के अंतराल में एक साल में रक्त दान कर सकता है. उन्होंने जनता से रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील की है.
बता दें कि बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का स्थापना दिवस नौ जुलाई को मनाया जाता है. स्थापना काल से ही संगठन ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुड़े प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व किया है. मीटिंग में कार्यकारणी सदस्य अंकित चंदेल, प्रवीण कुमार मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: IGMC में कोरोना का खौफ, साधारण मौत पर भी मच जाता है हड़कंप