हमीरपुर: वीरवार को हमीरपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. भूख हड़ताल के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में लंबित पड़ी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं.
शिक्षकों और गैर शिक्षकों की हो नियमित भर्ती
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर के जिला संयोजक अनिल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की नियमित भर्ती और विद्यार्थियों से वसूली जा रही भारी भरकम फीस को कम किया जाए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 13 फरवरी से जिला भर में तकनीकी विश्वविद्यालय में लंबित पड़ी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन और रैलियां निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 26 फरवरी से हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र
प्रदेश स्तर पर होगा आंदोलन
विद्यार्थी परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, तो जिला स्तर पर चल रहे आंदोलन को प्रदेश स्तर पर लाया जाएगा. विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो अगली शासन मंडल की बैठक में किसी को भी विश्वविद्यालय के अंदर नहीं आने दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल विधानसभा बजट सत्र: 650 तारांकित सवालों सहित सचिवालय तक पहुंचे 900 प्रश्न