भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें भाषण प्रतियोगिता करवाई गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर कुलवंत राव शर्मा (रिटायर्ड डीन कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट नोनी सोलन) ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रुप में अश्वनी ठाकुर (जिला संगठन मंत्री हमीरपुर) मौजूद रहे.
भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में लाएं. विशिष्ट अतिथि ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद के विचारों को देखते हुए उन्हें अपना आदर्श माना है. विद्यार्थी परिषद राष्ट्र हित और छात्र हितों के लिए अपने स्थापना काल से ही कार्य करते आ रहे हैं. इसके बाद भाषण प्रतियोगिता करवाई गई. 15 कार्यकर्ताओं ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. प्रथम स्थान पर सुमन लता, द्वितीय स्थान पर दीपिका व तृतीय स्थान पर अभिषेक ठाकुर रहे.
नगर मंत्री अरविंद ठाकुर ने सभी को बधाई दी व धन्यवाद किया. इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से पूर्व कार्यकर्ता सुरेश, नगर अध्यक्ष अनिल, उपाध्यक्ष देशबंधु, व्यावसायिक शिक्षा जिला संयोजक निखिल ठाकुर, महाविद्यालय अध्यक्ष करणवीर सुचित्रा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.