हमीरपुर: हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को ज्ञापन भेजा. इस प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत ने की.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने की मांग पूरी तरह से संवैधानिक है. यह मांग नागरिकों के मौलिक अधिकारों से जुड़ी है. जहां यह मांग मौजूदा कर्मचारियों के हित में है वही आने वाले पीढ़ियों के हित में भी है.
राजन सुशांत ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग लंबे समय से उठ रही है लेकिन सरकारों ने कर्मचारियों की इस समस्या का समाधान नहीं किया है. हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी ने कर्मचारियों के हित में ज्ञापन उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से राज्यपाल को भेजा है.
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि लोगों की मांग के अनुरूप ही हमारी पार्टी हिमाचल पार्टी का गठन किया गया है. अब इसका विस्तार किया जाएगा. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार धलोच, नारायण दास, राजीव शर्मा, राजेश शर्मा, प्यारे लाल सहित अन्य मौजूद रहे.