बड़सरः बिझड़ी ब्लाक की 52 ग्राम पंचायतों में तीन चरणों में होने वाले चुनावों के लिए 106 पोलिंग पार्टियों को उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओ.पी शर्मा ने निर्वाचन सामग्री सहित अपने अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दी है. बिझड़ी ब्लाक की पंचायतों के लिए 306 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक चरण में 106, 101, 99 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा. तीन चरणों में होने वाले पंचायत चुनावों की व्यवस्था पूरी कर ली है. निष्पक्ष एवं स्वतंत्र पंचायती राज सस्थाओं के चुनाव करवाने के लिए पुलिस के जवान व होमगार्ड व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
बिझड़ी ब्लाक में आती हैं 52 ग्राम पंचायतें
बताते चलें कि बिझड़ी ब्लाक में 52 ग्राम पंचायतें आती हैं. चकमोह ग्राम पंचायत में बीडीसी व जिला परिषद के मतदान होगा. अब 51 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगें. जिसमें 17,19 व 21 जनवरी को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों में इस बार 80446 मतदाता मतदान करेगें. जिनमें से 39044 पुरूष व 41402 महिलाएं मतदाता शामिल हैं.
पहले चरण में 18 पंचायतों के चुनाव
पहले चरण में 18 पंचायतों के चुनाव 17 जनवरी को होगें. जिनमें बड़सर, लोहडर, झंझयाणी, रैली, टिप्पर, पाहलू, कलौहण, समैला, धोड़ी धबीरी, पत्थलयार, कड़साई, धबडियाना, घंगोट कलां, दंदवीं, कुलेहड़ा, जनैहण, सौर व कोहडरा पंचायत शामिल है.
दूसरे चरण में 16 पंचायतों के चुनाव
दूसरे चरण में 16 पंचायतों के चुनाव 19 जनवरी को होगें.जिनमें बिझड़ी, धंगोटा, ग्यारह ग्रां, दांदडू, करेर, गारली, कलवाल, बड़ाग्रां, जौड़े अंब, ननांवां, टिक्कर राजपूतां, दलचेहड़ा, सोहारी, कठियाणा, समताना कलां व मोरसू सुल्तानी पंचायत शामिल है.
तीसरे चरण में 17 पंचायतों के चुनाव
तीसरे चरण में 17 पंचायतों के चुनाव 21 जनवरी को होगें. जिनमें सठवीं, बल्ह विहाल, बल्याह, सकरोह, बणी, मक्कड़, उसनाड़ कलां, जजरी, जमली, ज्योली देवी, कनोह, भकरेड़ी, महारल, क्यारावाग, भैल, दैण व पटेरा पंचायत शामिल है.
48 घंटे पहले बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार
पंचायती राज के तहत जिन पंचायतों में मतदान होगा, वहां पर 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. उधर उपमंडल निर्वाचन अधिकारी एवं कार्यकारी एसडीएम बड़सर ओ.पी शर्मा ने बताया कि बिझड़ी ब्लाक में तीन चरणों में चुनाव होंगे. उन्होंने कहा कि ब्लाक की 17, 19 व 21 जनवरी को होने वाले चुनावों में 80446 मतदाता मतदान करेंगें.
ये भी पढे़ं: ऊनाः कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 40 सेंटर निर्धारित, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आदेश