ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच हमीरपुर में राजनीतिक गठजोड़ जारी, 60 युवाओं ने थामा BJP का दामन

author img

By

Published : May 25, 2020, 7:38 PM IST

कोरोना संकट के बावजूद जिला हमीरपुर में राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति विस्तार में जुटी हुई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपने संगठन में शामिल करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. सोमवार को चौकी कणकरी गांव के 60 युवाओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

60 youths joined BJP
हमीरपुर में 60 युवाओं ने थामा BJP का दामन

हमीरपुर: वैश्विक महामारी के बावजूद हमीरपुर जिला में राजनीतिक गठजोड़ लगातार जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपने संगठन में शामिल करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी कणकरी गांव के युवाओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

जानकारी के अनुसार करीब 60 युवक बीजेपी में शामिल हुए. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर में पटका पहनाकर सभी युवकों का पार्टी में स्वागत किया. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों द्वारा किये गए कार्य से प्रभावित होकर युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा है.

वीडियो.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि चौकी कणकरी के युवा मंडल के लगभग 60 युवा भाजपा में सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है. उन्होंने युवाओं का आश्वासन देते हुए कहा कि इलाके के विकास के लिए उनके जो भी सुझाव होंगे, उन्हें सरकार तत्परता से अमल में लाएगी. साथ ही विधायक ने अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी को और सुदृढ़ बनाने के लिए ये युवा अपने तन-मन से प्रयास करेंगें.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में पहले भी इस तरह के प्रयास होते रहे हैं. कार्यकर्ताओं के गठजोड़ का सिलसिला यहां पर लगातार जारी रहता है. इसी कड़ी में अब भाजपा ने मोर्चा मारने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस के सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तोड़ने का दावा करते रहे हैं. एक तरफ जहां जिला में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, तो दुसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति विस्तार में जुटी हुई हैं. जिला में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी शक्ति विस्तार के ये कदम अटपटे जरूर हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

हमीरपुर: वैश्विक महामारी के बावजूद हमीरपुर जिला में राजनीतिक गठजोड़ लगातार जारी है. भाजपा और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपने संगठन में शामिल करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के चौकी कणकरी गांव के युवाओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया.

जानकारी के अनुसार करीब 60 युवक बीजेपी में शामिल हुए. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर में पटका पहनाकर सभी युवकों का पार्टी में स्वागत किया. हमीरपुर सदर विधायक नरेंद्र ठाकुर बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों द्वारा किये गए कार्य से प्रभावित होकर युवाओं ने बीजेपी का दामन थामा है.

वीडियो.

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि चौकी कणकरी के युवा मंडल के लगभग 60 युवा भाजपा में सम्मिलित हुए हैं. उन्होंने पार्टी में शामिल होने वाले सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत किया है. उन्होंने युवाओं का आश्वासन देते हुए कहा कि इलाके के विकास के लिए उनके जो भी सुझाव होंगे, उन्हें सरकार तत्परता से अमल में लाएगी. साथ ही विधायक ने अपेक्षा जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी को और सुदृढ़ बनाने के लिए ये युवा अपने तन-मन से प्रयास करेंगें.

आपको बता दें कि हमीरपुर जिला में पहले भी इस तरह के प्रयास होते रहे हैं. कार्यकर्ताओं के गठजोड़ का सिलसिला यहां पर लगातार जारी रहता है. इसी कड़ी में अब भाजपा ने मोर्चा मारने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस के सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को तोड़ने का दावा करते रहे हैं. एक तरफ जहां जिला में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, तो दुसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां अपने शक्ति विस्तार में जुटी हुई हैं. जिला में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमितों के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों द्वारा अपनी शक्ति विस्तार के ये कदम अटपटे जरूर हैं.

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.