भोरंज/हमीरपुर: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. आए दिन कोरोना के मामले बढ़ने से शासन और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. उपमंडल भोरंज के अंतर्गत लगातार कोरोना से लोगों की मौत हो रही है. मंगलवार को मुंडखर में 59 वर्ष के एक करोना पीड़ित व्यक्ति की मौत होने से लोग दहशत में है.
कोरोना नियमों के साथ हुआ अंतिम संस्कार
जानकारी के अनुसार 59 वर्ष के कर्म चन्द की तबीयत मंगलवार के दिन अचानक खराब हो गई. इससे परिजन मरीज को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से बलद्वाड़ा अस्पताल ले गए. अस्पताल पंहुचने से पहले ही एम्बुलेंस में व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. एहतियात के तौर पर मरीज का कोविड-19 का टेस्ट हुआ जिसमें मरीज कोविड पॉजिटिव पाया गया.
अस्पताल ने कोविड नियमों के तहत मृत व्यक्ति को रैप कर परिजनों को सौंप दिया. मृत व्यक्ति के परिजनों को उसके अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट, ग्लब्स और सेनिटाइजर इत्यादि सामग्री दी गई. परिजनों ने मुंडखर में करोना संक्रमित व्यक्ति का अंतिम संस्कार कर दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं, लेकिन प्लानिंग के साथ काम करने की जरूरत: CM