हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के कारण जिला की 5 पंचायतों के 5 वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. वहीं, चार अन्य पंचायतों के 4 वार्डों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं. डीसी हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं.
बता दें कि पहले आदेश के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत बस्सी झनियारा के वार्ड नंबर 6 में हाकम सिंह के घर से देवराज के घर तक और ग्राम पंचायत दिम्मी के वार्ड नंबर 4 गांव दसमल में किशोरी लाल के घर से जगत राम के घर तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
वहीं, सुजानपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दाड़ला के वार्ड नंबर एक गांव गागला में कुलदीप सिंह के घर से लीला देवी के घर तक, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत धंगोटा के वार्ड नंबर 2 में पीपल के पेड़ से लेकर सड़क से ऊपर आयुर्वेदिक औषधालय तक और भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बाहनवीं के वार्ड नंबर 4 गांव भरमोटी में प्रकाश चंद के घर से कृष्णा देवी के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाइयां, रसोई गैस सिलेंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में आगामी आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा.
डीसी हमीरपुर की ओर से जारी दूसरे आदेशों के अनुसार हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत दरबियार के वार्ड नंबर एक गांव दकेडा, नादौन उपमंडल की ग्राम पंचायत पुतडिय़ाल के वार्ड नंबर 2 गांव पुतड़ियाल, ग्राम पंचायत गौना के वार्ड नंबर 2 गांव गौना और ग्राम पंचायत बटराण के वार्ड नंबर 3 गांव भोली-भान में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है.
उपायुक्त ने बताया कि इन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान चलाया गया था, लेकिन इस अभियान के दौरान भी संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला. स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद अब इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना से 33वीं मौत, 65 वर्षीय महिला ने टांडा में तोड़ा दम