ETV Bharat / state

हमीरपुरः कोरोना संकटकाल में प्रभावित 4 लोकल बस रूट किए बहाल, आरएम विवेक लखन पाल ने दी जानकारी

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 4:25 PM IST

परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संकटकाल में प्रभावित हुए 4 लोकल बस रूट को बहाल कर दिया गया है, जिनमें हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. इन रूट के बहाल होने से आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

HRTC Hamirpur
फोटो

हमीरपुरः जिला में कोरोना संकटकाल में प्रभावित हुए रूट अब बहाल होना शुरू हो गए है. जिला में कुल 4 लोकल बस रूट को बहाल कर दिया गया है, जिनमें हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. जिससे अब इन क्षेत्रों के लोगो को यातायात दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोरोना काल के चलते प्रदेश भर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कई अंतरराज्यीय एवं लोकल रूट प्रभावित हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पथ परिवहन निगम पुराने रूटों को फिर से बहाल कर रहा है.

रूट बहाल होने से आमजन व विद्यार्थियों को होगी राहत

परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी नए रूट शुरू नहीं किए गए हैं केवल कोरोना काल के चलते बंद पड़े पुराने रूटों को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. इन रूट के बहाल होने से आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

वीडियो.

ये है रूट और समय

जानकारी के मुताबिक मढ़ी के लिए हमीरपुर से सुबह 6 बजे, संधोल के 7 बजे और पटलांदर के लिए 2 बजे और 2ः20 पर कक्कड़ के लिए हमीरपुर से बसें रवाना होंगी. सभी रूट ग्रामीण क्षेत्रों के है ऐसे में अब इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने और मुख्यालय से घर जाने में दिक्कत पेश नहीं आएगी.

हालांकि जिला में अभी तक कई रूट प्रभावित है, जोकि कोरोना काल में बंद हुए थे, लेकिन अब कोरोना का कहर जिला में कम होने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी रूट बहाल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

हमीरपुरः जिला में कोरोना संकटकाल में प्रभावित हुए रूट अब बहाल होना शुरू हो गए है. जिला में कुल 4 लोकल बस रूट को बहाल कर दिया गया है, जिनमें हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. जिससे अब इन क्षेत्रों के लोगो को यातायात दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा. कोरोना काल के चलते प्रदेश भर में हिमाचल पथ परिवहन निगम के कई अंतरराज्यीय एवं लोकल रूट प्रभावित हुए थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पथ परिवहन निगम पुराने रूटों को फिर से बहाल कर रहा है.

रूट बहाल होने से आमजन व विद्यार्थियों को होगी राहत

परिवहन निगम हमीरपुर के आरएम विवेक लखन पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी नए रूट शुरू नहीं किए गए हैं केवल कोरोना काल के चलते बंद पड़े पुराने रूटों को बहाल किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर-मढ़, हमीरपुर-संधोल, हमीरपुर-पटलांदर और हमीरपुर-कक्कड़ रूटों को बहाल किया गया है. इन रूट के बहाल होने से आम लोगों के साथ ही विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

वीडियो.

ये है रूट और समय

जानकारी के मुताबिक मढ़ी के लिए हमीरपुर से सुबह 6 बजे, संधोल के 7 बजे और पटलांदर के लिए 2 बजे और 2ः20 पर कक्कड़ के लिए हमीरपुर से बसें रवाना होंगी. सभी रूट ग्रामीण क्षेत्रों के है ऐसे में अब इन ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जिला मुख्यालय पहुंचने और मुख्यालय से घर जाने में दिक्कत पेश नहीं आएगी.

हालांकि जिला में अभी तक कई रूट प्रभावित है, जोकि कोरोना काल में बंद हुए थे, लेकिन अब कोरोना का कहर जिला में कम होने से यह उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही सभी रूट बहाल हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने पर प्रदेश में बढ़ेगी सख्तीः CM जयराम ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.