ETV Bharat / state

गीता जैलदार के गानों पर जमकर झूमा सुजानपुर, होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही इन गायकों के नाम

गीता जैलदार के गानों पर जमकर झूमा सुजानपुर. होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या रही इन गायकों के नाम.

author img

By

Published : Mar 21, 2019, 12:21 PM IST

होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

हमीरपुरः राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गीता जैलदार के नाम रही. तीसरी संस्कृतिक संध्या में बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. संध्या में हिमाचली कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

HOLI FAIR
होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

हिमाचली गायक धीरज शर्मा, गीता भारद्वाज और हेमंत शर्मा ने हिमाचली नाटियों पर दर्शकों को खूब नचाया. करीब आठ बजे स्टार कलाकार गीता जैलदार ने मंच संभाला और पंजाबी गानों की से खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या के दौरान पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया. 'रब्बा दाता सुख बरसा' गाने से गीता जैलदार ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया.

होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

इसके बाद 'चिट्टे सूट ते दाग पै गए', 'सीटी मार के बुलाना हट जा' गानों का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. इसके अलावा उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रखने की भी अपील की और 19 मई को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की. सांस्कृतिक संध्या के दौरान गीता जैलदार मंच से नीचे भी आया और मेला कमेटी के अध्यक्ष डीसी रिचा वर्मा के साथ खड़े होकर गाने गुनगुनाए. लोग इस दौरान स्टार कलाकार के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी दिखे.

हमीरपुरः राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गीता जैलदार के नाम रही. तीसरी संस्कृतिक संध्या में बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. संध्या में हिमाचली कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.

HOLI FAIR
होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

हिमाचली गायक धीरज शर्मा, गीता भारद्वाज और हेमंत शर्मा ने हिमाचली नाटियों पर दर्शकों को खूब नचाया. करीब आठ बजे स्टार कलाकार गीता जैलदार ने मंच संभाला और पंजाबी गानों की से खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या के दौरान पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया. 'रब्बा दाता सुख बरसा' गाने से गीता जैलदार ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया.

होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या.

इसके बाद 'चिट्टे सूट ते दाग पै गए', 'सीटी मार के बुलाना हट जा' गानों का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया. इसके अलावा उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रखने की भी अपील की और 19 मई को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की. सांस्कृतिक संध्या के दौरान गीता जैलदार मंच से नीचे भी आया और मेला कमेटी के अध्यक्ष डीसी रिचा वर्मा के साथ खड़े होकर गाने गुनगुनाए. लोग इस दौरान स्टार कलाकार के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी दिखे.

Intro:

गीता जैलदार के गानों पर झूमे झूमा सुजानपुर, युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील
हमीरपुर.
राष्ट्र स्तरीय सुजानपुर होली मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गायक गीता जैलदार के नाम रही। तीसरी संस्कृतिक संध्या में बाल आश्रम सुजानपुर के बच्चों ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। संध्या में हिमाचली कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया। हिमाचली गायक धीरज शर्मा, गीता भारद्वाज हेमंत शर्मा ने हिमाचली नाटी को पर दर्शकों को खूब नचाया।


Body:8:30 बजे के करीब स्टार कलाकार गीता जैलदार ने मंच संभाला और पंजाबी गानों की झड़ी लगा दी। सांस्कृतिक संध्या के दौरान पंडाल दर्शकों से खचाखच भरा नजर आया। रब्बा दाता सुख बरसा गाने से गीता जैलदार ने सांस्कृतिक संध्या का आगाज किया. इसके बाद चिट्टे सूट ते दाग पै गए सीटी मार के बुलाना हट जा गानों पर दर्शकों को खूब मजा आया. इसके अलावा उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रखने की भी अपील की और 19 मई को लोकतंत्र के महापर्व मतदान में हिस्सा लेने की भी अपील की. सांस्कृतिक संध्या के दौरान गीता जैलदार मंच से नीचे भी आया और मेला कमेटी के अध्यक्ष डीसी रिचा वर्मा के साथ खड़े होकर गाने गुनगुनाए. लोग इस दौरान स्टार कलाकार के साथ सेल्फी लेने के लिए क्रेजी दिखे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.