हमीरपुर: जिला में भी रविवार को शहरी विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया. इसके लिए जिला में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा के लिए जिला में 2531 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे, लेकिन महज 1308 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 1233 अभ्यर्थी इस परीक्षा के दौरान अनुपस्थित रहे.
हमीरपुर में कोरोना पीड़ित अभ्यर्थियों के लिए भी एनआईटी हमीरपुर में परीक्षा केंद्र स्थापित किया गया था लेकिन जिला में किसी भी कोरोना पीड़ित अभ्यर्थी ने परीक्षा नहीं दी हैं. परीक्षा केंद्र कन्या स्कूल हमीरपुर में 300 में 202 गुरुकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 310 में से 221 न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर हमीरपुर में 400 में से 152.
गौतम कॉलेज हमीरपुर में 300 में से 74 एसडी पब्लिक स्कूल हमीरपुर में 220 में से 56 ब्लू स्टार सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में 191 में से 47 ठाकुर जगदेव चंद कॉलेज सुजानपुर में 127 में से 92 गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज बड़सर में 224 में से 154 सिद्धार्थ गवर्नमेंट कॉलेज नादौन में 217 में से 154 राजकीय महाविद्यालय भोरंज में 130 में से 80 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोरंज में 112 में से 76 अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
एडीएम हमीरपुर जितेंद्र सांजटा ने कहा कि रविवार को जिला में शहरी विकास विभाग के कार्यकारी अधिकारियों एवं सचिवों की भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. जिसमें 51.67% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.