हमीरपुर: देशभर में महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना 1 अप्रैल से चालू कर दिया गया है. दरअसल, डाक विभाग महिलाओं के लिए बचत योजना लेकर आया है. जिसका लाभ हमीरपुर जिले में महिलाएं हाथों हाथ ले रही हैं. 1 महीने में ही 1000 से अधिक खाते इस योजना के अंतर्गत खोले जा चुके हैं. बता दें बिना आयु सीमा के खोले जा रहे इस बचत योजना में महिलाओं को 7.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. खास बात यह है कि इस योजना के अंतर्गत 3 माह के अंतराल में 1 से अधिक खाते खोले जा सकते हैं और अधिकतम ₹200000 तक जमा करवाया जा सकता है. वहीं, 1 साल के बाद 40% जमा राशि की निकासी की जा सकती है.
6 महीने के पश्चात यदि खाता बंद करना चाहते हैं तो 2% कम यानी साढ़े 5% ब्याज इस योजना के अंतर्गत महिला लाभार्थी को मिलेगा. इस योजना के तहत 7:30 प्रतिशत वार्षिक ब्याज और गणना त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज के आधार पर होगी. योजना के माध्यम से 2 साल के लिए जमा राशि पर 7.5 प्रतिशत निश्चित दर से ब्याज दिया जाएगा. यह एक स्मॉल सेविंग योजना है जिसके अंतर्गत 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.
1 महीने में 1000 से अधिक खोले गए खाते: हमीरपुर मंडल डाकघर के प्रवर अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने कहा कि महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट एक तरह की वन टाइम सेविंग स्कीम है. योजना में आवेदक एक बारी में दो लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. इस योजना के तहत आवेदक दो साल तक निवेश कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत अभी तक हमीरपुर जिले में 1000 खाते 1 महीने में खोले जा चुके हैं.
3 माह के अंतराल में खोले जा सकते हैं एक से अधिक खाते: हेम शंकर शर्मा ने कहा कि साथ ही मौजूदा खाते और दूसरा खाता खोलने के बीच तीन माह का समय अंतराल बनाए रखा जाएगा. योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा घोषित की गई ब्याज की दर सालाना तौर पर 7.5 प्रतिशत है. इस योजना के तहत खाता किसी महिला द्वारा स्वयं के लिए या अवयस्क लड़की की ओर से अभिभावक द्वारा 31 मार्च,2025 को या उससे पहले खाता खोला जाएगा. वही हमीरपुर मंडल डाकघर के प्रवर अधीक्षक हेम शंकर शर्मा ने कहा कि योजना से संबंधित जानकारी के लिए निवेशक अपने नजदीकी डाकघर या हमीरपुर मंडल के दूरभाष नंबर 01972-222235 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल सरकार ने बंद किया डॉक्टर्स का NPA, देखें नोटिफिकेशन, नए भर्ती होने वाले डॉक्टर्स को नहीं मिलेगा लाभ