ETV Bharat / state

अब पंचायत में जनता के सामने ही होगी मांगों को लेकर बैठक, युवक मंडल चन्हौता ने किया ऐलान - युवक मंडल चन्हौता का धरना

युवक मंडल चन्हौता ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर कुठेहड़ प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इस कड़ी में अपनी मांगों को लेकर युवक मंडल ने अब कंपनी प्रबंधन या फिर प्रशासन के साथ होनी वाली बैठक पंचायत में जनता के सामने करने की बात कही है.

Youth Mandal Chanhauta protest
युवक मंडल चन्हौता का धरना
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 2:08 PM IST

चंबा: मांगों को लेकर आंदोलनरत युवक मंडल चन्हौता अब कंपनी प्रबंधन या फिर प्रशासन के साथ होनी वाली बैठक पंचायत में जनता के सामने करेगा. युवक मंडल ने पंचायत की जनता के सामने ही तमाम मुद्दों पर बैठक करने का ऐलान किया है. वहीं, युवक मंडल ने उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन को खत्म नहीं करने की बात कही है.

बता दें कि युवक मंडल चन्हौता ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर कुठेहड़ प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसके चलते युवक मंडल ने चौथे दिन भी प्रोजेक्ट की मच्छेतर स्थित एडिट पर काम को ठप रखा. युवक मंडल का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिलकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

युवक मंडल की मांग है कि प्रोजेक्ट में 40 बेरोजगारों को नौकरी दी जाए. साथ ही निर्माण में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो. कुल मिलाकर युवक मंडल चन्हौता ने उनकी मांगों को पूरा करने तक आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रखने की बात कही है.

युवक मंडल के सदस्य रोहित राही ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और पुलिस युवक मंडल को यहां से हटाने के लिए डरा-धमका कर दबाव बना रहा है. युवक मंडल को पंचायत समेत बुद्धिजीवियों का भी सहयोग है. उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ना कोई अपराध नहीं है.

Youth Mandal Chanhauta
युवक मंडल चन्हौता

युवक मंडल का कहना है कि वह अपना हक मांग रहे है. आखिर कब तक वह अपने अधिकारों का हनन सहते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस आंदोलन में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

वहीं, प्रशासन की ओर से गुरूवार को नायब तहसीलदार होली ने भी पुलिस की मौजूदगी में मौके पर पहुंच बैठक की थी, लेकिन दोनों पक्षों में इस दौरान सहमति नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ें: DHO ने किया भटियात क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, दी जरूरी हिदायतें

चंबा: मांगों को लेकर आंदोलनरत युवक मंडल चन्हौता अब कंपनी प्रबंधन या फिर प्रशासन के साथ होनी वाली बैठक पंचायत में जनता के सामने करेगा. युवक मंडल ने पंचायत की जनता के सामने ही तमाम मुद्दों पर बैठक करने का ऐलान किया है. वहीं, युवक मंडल ने उनकी मांगें पूरी होने तक आंदोलन को खत्म नहीं करने की बात कही है.

बता दें कि युवक मंडल चन्हौता ने रोजगार समेत अन्य मांगों को लेकर कुठेहड़ प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. इसके चलते युवक मंडल ने चौथे दिन भी प्रोजेक्ट की मच्छेतर स्थित एडिट पर काम को ठप रखा. युवक मंडल का आरोप है कि प्रशासन और पुलिस मिलकर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

वीडियो.

युवक मंडल की मांग है कि प्रोजेक्ट में 40 बेरोजगारों को नौकरी दी जाए. साथ ही निर्माण में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो. कुल मिलाकर युवक मंडल चन्हौता ने उनकी मांगों को पूरा करने तक आंदोलन अनिश्चित काल तक जारी रखने की बात कही है.

युवक मंडल के सदस्य रोहित राही ने आरोप लगाया है कि प्रशासन और पुलिस युवक मंडल को यहां से हटाने के लिए डरा-धमका कर दबाव बना रहा है. युवक मंडल को पंचायत समेत बुद्धिजीवियों का भी सहयोग है. उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई लड़ना कोई अपराध नहीं है.

Youth Mandal Chanhauta
युवक मंडल चन्हौता

युवक मंडल का कहना है कि वह अपना हक मांग रहे है. आखिर कब तक वह अपने अधिकारों का हनन सहते रहेंगे. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस आंदोलन में महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह और पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

वहीं, प्रशासन की ओर से गुरूवार को नायब तहसीलदार होली ने भी पुलिस की मौजूदगी में मौके पर पहुंच बैठक की थी, लेकिन दोनों पक्षों में इस दौरान सहमति नहीं बन पाई.

ये भी पढ़ें: DHO ने किया भटियात क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, दी जरूरी हिदायतें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.