चंबा: जिला के दूरदराज के इलाकों में इन दिनों विकासात्मक कार्यों की रफ्तार तेजी के साथ आगे बढ़ रही है. यही कारण है कि लोगों को इन विकास कार्यों से सुविधा भी मिलेगी. चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले मोहड़ी कुठार मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है.
पिछले कई सालों से इस मार्ग पर तारकोल नहीं होने के चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. तारकोल नहीं होने से जगह-जगह गड्ढे पड़ने से सड़क की हालत खस्ता हो चुकी थी. हर रोज यहां से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती थी, लेकिन उन्हें मुश्किलात के दौर से दो चार होना पड़ता था. अब लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू किया है. जिसके चलते यहां की हजारों की आबादी को इस मार्ग पर सफर करना आरामदायक होगा.
बता दें कि कई बार लोगों ने सरकार से विभाग से मांग करी थी कि इस मार्ग पर तारकोल बिछाई जाए. आखिरकार सरकार ने उनकी मांग को सुना और विभाग के माध्यम से इस मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य शुरू हुआ है. हालांकि अब सड़क बेहतरीन हो गई है जिसके चलते लोगों को सफल भी आरामदायक होगा. लोगों की मानें तो विभाग के इस कार्य से वह काफी खुश हैं.
हालांकि उन्हें सफर करने में बहुत परेशानी हो रही थी, लेकिन अब तारकोल बिछाने का कार्य शुरू हुआ है. जिसके चलते उनका सफर भी आरामदायक होगा. हर रोज यहां से सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां गुजरती हैं, लेकिन पहले मार्ग खराब होने से मुश्किल होती थी. वहीं, अब इस मार्ग का कार्य शुरू हुआ है जिसके चलते हमें परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.
क्या कहते हैं कोटी उपमंडल के एसडीओ संजीव अत्री
वहीं दूसरी ओर एसडीओ कोठी संजीव अत्री का कहना है कि मोहड़ी कुठार मार्ग पर तारकोल बिछाने का कार्य तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. हालांकि इस मार्ग के बेहतर बनने से यहां की हजारों की आबादी को सफर करना आसान होगा. हमारा यही प्रयास है कि हम लोगों को बेहतर सुविधाएं दे सकें.