डलहौजी: पर्यटकों और स्थानीय लोगों को मास्क पहनने हेतु जागरूक करने के लिए डलहौजी प्रसाशन ने उपमंडलाधिकारी नागरिक जगन ठाकुर की अगुवाई में सड़क पर तख्तियां लेकर लोगों से मास्क पहनने का किया आह्वान किया. इस दौरान डीएसपी डलहौजी विशाल कुमार, एसएमओ डॉ. विपिन ठाकुर, तहसीलदार राजेश जरयाल, नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
प्रशासन की टीम ने व्यापार मंडल डलहौजी (Dalhousie) के साथ मिल कर दो टुकड़ियों में गांधी चौक से चल कर सुभाष चौक तक लोगों से मास्क और सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया. इससे पहले उपमंडलाधिकारी नागरिक जगन ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी चौक में कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों और बचाव को लेकर व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया.
इस दौरान पर्यटन नगरी डलहौजी में पर्यटकों की ज्यादा आमद के चलते और कुछ एक स्थानों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टेक होल्डर के साथ विस्तार से चर्चा की गई. उपमंडलाधिकारी नागरिक जगन ठाकुर ने व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन एवं टैक्सी ऑपरेटर्स को प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का आग्रह किया. उन्होंने बताया कि जागरूकता के बाद भी यदि किसी प्रकार की लापरवाही बढ़ती जाती है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
उन्होंने कहा कि होटल एसोसिएशन और व्यापार मंडल द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए बैनर्स और स्टीकर्स लगाए जाएंगे. उन्होंने कोविड की रोकथाम के लिए विभागीय अधिकारियों से अन्य आवश्यक कार्रवाई लाने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें- राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर की बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, घर में किया गया आइसोलेट