चंबा: चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भावला के कई गांव में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से जहां जमीनों को नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी ओर भारी बारिश से नैला गांव में पानी की पाइपें बारिश के साथ बह गई हैं. पिछले 3 दिन से नैला गांव में भारी बारिश के चलते पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. यहां लोगों को करीब 1 किलोमीटर दूर जा कर प्राकृतिक स्त्रोत से पानी लाना पड़ रहा है.
पानी की समस्या से जूझ रहा नैला गांव
वहीं, स्थानीय लोगों ने जल शक्ति विभाग से मांग करते हुए कहा है कि उनकी समस्या का जल्द समाधान किया जाए, ताकि आने वाले समय में उन्हें दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
भारी बारिश के चलते टूटी पानी की पाइपें
पानी की पाइपें टूटने से गांव की तीन से चार सौ की आबादी पानी के बिना परेशान है. अक्सर पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी की पाइप पानी के तेज बहाव में टूट कर बह जाती है जिसके चलते कई दिनों तक लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ता है. ऐसे में लोगों ने जल शक्ति विभाग से जल्द से जल्द की उनकी समस्या को दूर करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी कुरियर सेवा जारी रखने पर भड़का व्यापार मंडल, सीएम से की ये मांग