ETV Bharat / state

चंबा जोत मार्ग पर ब्लास्टिंग से टूटी पाइप लाइन, 3 हजार लोग झेल रहे पानी की किल्लत - जल शक्ति विभाग

चंबा जोत मार्ग की चौड़ाई के काम के दौरान ब्लास्टिंग की वजह से पानी की पाइप लाइन टूटी गई. जिससे मंगला पंचायत के आस पास करीब 3 हजार लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वहीं, 22 जून से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है. इस पर विभागीय अधिकारी ने कहा कि ठेकेदार पर कार्रवाई की जाएगी.

water pipeline damaged
ब्लास्टिंग की वजह से पानी की पाइप लाइन टूटी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 5:41 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 6:39 PM IST

चंबा: इन दिनों चंबा-जोत मार्ग को इन दिनों चौड़ा करने का काम किया जा रहा है. मार्ग को चौड़ा करने के लिए की जा रही ब्लास्टिंग ने मंगला पंचायत सहित आसपास के करीब 3000 लोगों की मुसीबतों को बढ़ा कर रख दी हैं. आलम यह है कि मार्ग चौड़ाई के काम के समय की जाने वाली ब्लास्टिंग से मंगला पंचायत को आने वाली पेयजल लाइन मंगलवार को जगह-जगह टूट गई थी.

वीरवार को एक बार फिर से हुई ब्लास्टिंग में फिर से पाइप लाइन टूट गई . लिहाजा क्षेत्र में 3 दिनों से पेयजल की आपूर्ति बंद पड़ी हुई है. वहीं, इस संबंध में ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है.

वीडियो

जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कपूर ने बताया कि चंबा-जोत मार्ग पर चौड़ाई काम चल रहा है. इसके चलते पानी की लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. लिहाजा इससे विभाग और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार को चेतावनी दे दी गई है. दोबारा पाइप लाइन को नुकसान पहुंचने पर विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा.

गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहना मंगला पंचायत की तीन हजार की आबादी पर भारी पड़ती दिख रही है.अब पेयजल उपभोक्ताओं ने आईपीएच विभाग से आग्रह किया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत करवाकर ग्रामीणों को बार-बार पेश आ रही इस समस्या से निजात दिलाई जाए.

पढ़ें: नगर परिषद सुंदरनगर ने हाउस टैक्स में की कटौती, 5 प्रतिशत तक घटाई दर

चंबा: इन दिनों चंबा-जोत मार्ग को इन दिनों चौड़ा करने का काम किया जा रहा है. मार्ग को चौड़ा करने के लिए की जा रही ब्लास्टिंग ने मंगला पंचायत सहित आसपास के करीब 3000 लोगों की मुसीबतों को बढ़ा कर रख दी हैं. आलम यह है कि मार्ग चौड़ाई के काम के समय की जाने वाली ब्लास्टिंग से मंगला पंचायत को आने वाली पेयजल लाइन मंगलवार को जगह-जगह टूट गई थी.

वीरवार को एक बार फिर से हुई ब्लास्टिंग में फिर से पाइप लाइन टूट गई . लिहाजा क्षेत्र में 3 दिनों से पेयजल की आपूर्ति बंद पड़ी हुई है. वहीं, इस संबंध में ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया है.

वीडियो

जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कपूर ने बताया कि चंबा-जोत मार्ग पर चौड़ाई काम चल रहा है. इसके चलते पानी की लाइन बार-बार क्षतिग्रस्त हो रही है. लिहाजा इससे विभाग और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार को चेतावनी दे दी गई है. दोबारा पाइप लाइन को नुकसान पहुंचने पर विभाग संबंधित ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएगा.

गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति बाधित रहना मंगला पंचायत की तीन हजार की आबादी पर भारी पड़ती दिख रही है.अब पेयजल उपभोक्ताओं ने आईपीएच विभाग से आग्रह किया है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को अवगत करवाकर ग्रामीणों को बार-बार पेश आ रही इस समस्या से निजात दिलाई जाए.

पढ़ें: नगर परिषद सुंदरनगर ने हाउस टैक्स में की कटौती, 5 प्रतिशत तक घटाई दर

Last Updated : Jun 25, 2020, 6:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.