ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाएं न मिलने पर 9 दिन से अनशन पर बैठे ग्रामीण, सरकार से मांगें पूरी करने की गुहार - jairam government

चंबा में कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मानसिंह की अगुवाई में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोष रैली निकाली. सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिन से लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

लोगों का धरना प्रदर्शन
लोगों का धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 4:02 PM IST

चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिनों से लगातार अनशन में बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली. बता दें कि सात पंचायतों के लोग उनकी मूलभूत सुविधाएं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की मांग कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पूरा करने का प्रयास ना तो स्थानीय विधायक और ना ही सरकार कर रही है.

कल्हेल विकास संगठन के बैनर तले लोगों ने सात पंचायतों के लिए एंबुलेंस की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल में देने की मांग की है. इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं लगाने की भी लोगों ने मांग की है. हालांकि भावला और कल्हेल पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है, उसके लिए भी लोगों ने सरकार से मांग की है. लेकन अभी तक उनकी मांगों को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से नजरअंदाज ही किया गया है.

वीडियो.

वहीं, शुक्रवार को कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मानसिंह की अगुवाई में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोष रैली निकाली. सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिन से लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मान सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र में सात पंचायतें आती हैं, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. स्कूलों की बात करें तो यहां दो स्टाफ की कमी है. इसके अलावा साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं नहीं लग रही हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन वहां पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. भावला और कल्हेल पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है. उसके अलावा अन्य पंचायतों में भी यही हाल है. कई बार इन्हें लेकर ग्रामीणों ने मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि सरकार इसकी ओर ध्यान दे और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य करें.

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 77वीं जयंती: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चंबा: जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले चुराह विधानसभा क्षेत्र की सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिनों से लगातार अनशन में बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक किसी ने उनकी कोई सुध नहीं ली. बता दें कि सात पंचायतों के लोग उनकी मूलभूत सुविधाएं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल की मांग कर रहे हैं, लेकिन इन्हें पूरा करने का प्रयास ना तो स्थानीय विधायक और ना ही सरकार कर रही है.

कल्हेल विकास संगठन के बैनर तले लोगों ने सात पंचायतों के लिए एंबुलेंस की सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कल्हेल में देने की मांग की है. इसके अलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्हेल में साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं लगाने की भी लोगों ने मांग की है. हालांकि भावला और कल्हेल पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है, उसके लिए भी लोगों ने सरकार से मांग की है. लेकन अभी तक उनकी मांगों को प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से नजरअंदाज ही किया गया है.

वीडियो.

वहीं, शुक्रवार को कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मानसिंह की अगुवाई में स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए रोष रैली निकाली. सात पंचायतों के लोग पिछले 9 दिन से लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं, लेकिन कोई इनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

कल्हेल विकास संगठन मंच के संयोजक मान सिंह का कहना है कि हमारे क्षेत्र में सात पंचायतें आती हैं, जहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. स्कूलों की बात करें तो यहां दो स्टाफ की कमी है. इसके अलावा साइंस और कॉमर्स की कक्षाएं नहीं लग रही हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन वहां पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं है. भावला और कल्हेल पंचायत में सड़क सुविधा नहीं है. उसके अलावा अन्य पंचायतों में भी यही हाल है. कई बार इन्हें लेकर ग्रामीणों ने मांग की, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया. उन्होंने सरकार से गुजारिश की है कि सरकार इसकी ओर ध्यान दे और लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने का कार्य करें.

ये भी पढ़ें: पूर्व पीएम राजीव गांधी की 77वीं जयंती: सीएम जयराम सहित कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.