चंबा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज मंगलवार को धर्मशाला से अपने विधानसभा क्षेत्र चुराह पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग में भाग लिया. साथ ही कार्यकर्ताओं से विकास कार्यों का फीड बैक लिया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओं को भी विधानसभा उपाध्यक्ष के सामने रखा. इसके चलते विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने सभी समस्याओं को जल्द निपटाने का भरोसा दिया.
इस मौके पर करीब सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. विकास्तामक कार्यों पर चर्चा करने के बाद मंडल के चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई. बता दें कि 23 अक्टूबर को चुराह विधानसभा क्षेत्र के बैरागढ़ में चुराह मंडल अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. इसे लेकर भी सभी बूथों को पहले निमंत्रण दिया जा चुका है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बताया कि चुराह में विकास को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही मंडल के चुनाव हैं इसे लेकर तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें: खनन माफिया ने रावी का 'सीना' किया छलनी, गहरी नींद में प्रशासन