चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले तीसा के सिरी मोड़ पर ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं चारों को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया.
200 मीटर गहरी खाई में गिरा कार
घटना देर शाम 3:00 बजे की है. यहां बैरागढ़ से तीसा की तरफ आ रही कार का अचानक नियंत्रण खोने से 200 मीटर गहरी खाई में जा गीरी, जहां 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी चार लोगों को स्थानीय लोगों को रेस्क्यू करने के बाद खाई से बाहर निकाला.
हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके लिए रवाना हो गई थी, उसके साथ स्थानी लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल दिशा लाया गया. पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. इस हादसे में घायल 4 लोगों को नागरिक अस्पताल तीसा से पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा रेफर किया गया है.
क्या कहते हैं चंबा के एसपी ?
वहीं दूसरी ओर चंबा के एसपी अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि सिरी में एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन सभी को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है. जल्द हादसे के कारणों का पता लगाया जाएगा.