चंबा: जिला में ज्यादातरमार्ग बंद होने की वजह से प्रशासन मौके पर नहीं पहुंच पाया. जब मकान टूटे तो उस लोग अपने घर में थे और अचानक जोर का धमाका सुनकर लोग बाहर भागे. मकान का बीच का हिस्सा टूट के नीचे गिर गया है, जिसके चलते दोनों परिवारों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है. परिवारों के खाने-पीने का सामान सारा बर्बाद हो गया है. इसके अलावा उनके अन्य समान भी पूरी तरह टूट चुका है. बचे हुए सामान को गांव के दूसरे घरों में रखा गया है.
एसडीएम चुराह हेमचंद वर्मा का कहना है कि टिकरी घर पंचायत में एक गांव में दो घरों के टूटने की सूचना मिली है. मार्ग बंद होने के कारण पुलिस की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है. मार्ग बहाल होते ही तुरंत गांव में जाकर नुकसान का आंकलन किया जाएगा. गांव के प्रधान को परिवारों को राहत राशि प्रदान करने को कहा है.
हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों में भारी बारिश बारिश हो सकती है. उसी की तरह चंबा जिला के तमाम पहाड़ी इलाकों में पिछले रात से ही भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.