चंबाः जिला चंबा की भरमौर उप तहसील मुख्यालय होली के बस अड्डे पर गुरुवार सुबह ट्रांसफॉर्मर में आग लग गई. आग की उठती लपटों और धमाकों से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त ट्रांसफॉर्मर में आग लगी, उस दौरान आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. वरना बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी.
होली में दोपहर तक बिजली आपूर्ति ठप
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से होली में सुबह से दोपहर तक बिजली की आपूर्ति भी ठप रही. ट्रांसफॉर्मर के आसपास कई वाहन भी खड़े रहते हैं. हांलाकि सुबह का वक्त होने के चलते बड़ी घटना होने से टल गई.
क्षेत्र में लंबे समय से बिजली की समस्या
बीते कई दिनों से ही इस ट्रांसफॉर्मर में दिक्कत चल रही थी. इससे बीते रोज भी होली इलाके में बिजली की समस्या आ रही थी. बिजली बोर्ड ने दोपहर बाद यहां ठप्प पड़ी बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः यहां बस स्टॉप पर लोगों को नहीं मिल रही सुविधा, सरकार से सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग