चंबा: जिले के चंबा खजियार मार्ग पर एक ऑल्टो कार सड़क पर पलट गई. हादसे में चार लोग घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला गया. पुलिस को हादसे की जानकारी दे दी गई है.
जानकारी के अनुसार चम्बा-खजियार मार्ग पर भटालवा माता मंदिर के पास कार पलटी है. कार खजियार से चंबा की तरफ जा रही थी, इसी दौरान मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार को पलटते देख अन्य गाड़ियां भी रुक गई और लोगों ने गाड़ी में फंसे लोगों को निकालने का काम शुरू किया.
बताया जा रहा है को ये लोग खजियार से चम्बा की तरफ जा रहे थे. गाड़ी में सवार चार लोगों को मामूली चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग एक ही परिवार के सदस्य है, जिन्हें अन्य गाड़ी के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए चम्बा भेज गया है.
डीएसपी अजय ठाकुर का कहना है कि गाड़ी पलटने की सूचना मिली है और पुलिस मौके पर जाकर घटना की जांच करेगी.
ये भी पढ़ेंः सेल्फी के चक्कर में ब्यास की धारा में बह गया 11 साल का बच्चा, तलाश में जुटी पुलिस