ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 5 PM

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर (Assembly constituencies in Hamirpur) से टिकट के लिए जद्दोजहद दोनों ही दलों के नेताओं में जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेता समाज सेवा के जरिए अपनी पहुंच और लोकप्रियता को सिद्ध करने में जुटे हैं. आला नेताओं की तारीफ और जी हजूरी का मौका भी टिकार्थी अब चुनावी बेला में जरा भी नहीं छोड़ रहे हैं. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें....

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 5:06 PM IST

1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव, जानिए इससे क्या असर पड़ेगा

साल 2022 का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए डालते हैं कुछ प्रमुख बदलावों पर नजर.

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले- केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार

पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कहा कि अब पेगासस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद मोदी सरकार को सत्ता में बैठे रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

हमीरपुर में टिकार्थी नेताओं को समाजसेवी शब्द से परहेज! हर मौका बन रहा है इवेंट

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर (Assembly constituencies in Hamirpur) से टिकट के लिए जद्दोजहद दोनों ही दलों के नेताओं में जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेता समाज सेवा के जरिए अपनी पहुंच और लोकप्रियता को सिद्ध करने में जुटे हैं. आला नेताओं की तारीफ और जी हजूरी का मौका भी टिकार्थी अब चुनावी बेला में जरा भी नहीं छोड़ रहे हैं.

Kuldeep Rathore on Union budget: केंद्रीय बजट में हिमाचल की हमेशा हुई अनदेखी, इस बार भी नहीं कोई उम्मीद: राठौर

केंद्र सरकार द्वारा एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से इस बार हिमाचल को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बार भी केंद्र से बजट कुछ न मिलने की बात कही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore on Union budget) ने कहा कि भाजपा शासन काल में केंद्र के बजट से निराशा ही हाथ लगी है. चाहे रेलवे विस्तार की बात है या हिमाचल को आर्थिक सहायता देने की बात है हिमाचल की अनदेखी की है

रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!

रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.

मंडी कांग्रेस में गुटबाजी! आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह पर बोला हमला

मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा के समर्थकों (aashray sharma supporters on pratibha singh) ने पलटवार किया है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी (congress leader attack mandi mp) प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप

जिला मंडी में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर (Mandi Shivratri festival preparations started) दी हैं. पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार शनिवार को मंडी शहर के प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग पर 40 किलो माखन का लेप लगाया (Baba Bhootnath Mandir in mandi) गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे.

एनपीएस कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, मांग न मानने पर बजट सत्र के दौरान होगा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारियों (Himachal NPS employees) ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करेंगे. एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों ने दिसंबर में धर्मशाला बजट सत्र में सरकार से मांग की थी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. लेकिन, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसी स्थिति में अब एनपीएस कर्मचारी आंदोलन करने को तैयार हैं.

बिलासपुर में होगा व्यास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भेजने की ये है अंतिम तिथि

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश में व्यास फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है. फिल्मी खेती व मुंडे पहाड़ी प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल में दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. जिसमें शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री शामिल है. सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल का आयोजन आगामी 15 व 16 अप्रैल को बिलासपुर में होगा.

ऊना में मजबूत होगी ड्रेनेज व्यवस्था, इतने करोड़ से मिलेगी जलभराव की समस्या से निजात

ऊना के साथ सटे गांव लोअर अरनियाला और लोअर कोटला कलां को बरसाती पानी की समस्या (rain water problem in Una) से निजात मिलने के बाद रविवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti in una) ने लोअर अरनियाला पहुंचकर ऊना शहर जल निकासी योजना कार्य के प्रथम चरण का भूमि पूजन (Una drainage scheme work) किया. बता दें इस जल निकासी योजना के पहले चरण पर करीब 831 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ अवैध शराब भी पकड़ी

जिला हमीरपुर में नशा तस्करों पर हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की टीम आए दिन नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर (chitta recovered in hamirpur) रही है, ताकि जिला हमीरपुर से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने जिले के हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in hamirpur) किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की (SP hamirpur on drug cases) पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव में आज भी मौजूद है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर

1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव, जानिए इससे क्या असर पड़ेगा

साल 2022 का दूसरा महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा. बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए डालते हैं कुछ प्रमुख बदलावों पर नजर.

पेगासस जासूसी कांड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना, बोले- केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेदार

पेगासस जासूसी मामले को लेकर एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कुलदीप राठौर ने कहा है कि पेगासस जासूसी (Kuldeep Singh Rathore on Pegasus snooping case) मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित खुलासे के बाद अब भारत सरकार के पेगासस जासूसी को लेकर झूठ की पूरी पोल खुल गई है. उन्होंने कहा कि कहा कि अब पेगासस पर द न्यूयॉर्क टाइम्स के खुलासे के बाद मोदी सरकार को सत्ता में बैठे रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

हमीरपुर में टिकार्थी नेताओं को समाजसेवी शब्द से परहेज! हर मौका बन रहा है इवेंट

विधानसभा क्षेत्र हमीरपुर (Assembly constituencies in Hamirpur) से टिकट के लिए जद्दोजहद दोनों ही दलों के नेताओं में जारी है. कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेता समाज सेवा के जरिए अपनी पहुंच और लोकप्रियता को सिद्ध करने में जुटे हैं. आला नेताओं की तारीफ और जी हजूरी का मौका भी टिकार्थी अब चुनावी बेला में जरा भी नहीं छोड़ रहे हैं.

Kuldeep Rathore on Union budget: केंद्रीय बजट में हिमाचल की हमेशा हुई अनदेखी, इस बार भी नहीं कोई उम्मीद: राठौर

केंद्र सरकार द्वारा एक फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट से इस बार हिमाचल को काफी उम्मीदें हैं. वहीं, कांग्रेस ने इस बार भी केंद्र से बजट कुछ न मिलने की बात कही. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore on Union budget) ने कहा कि भाजपा शासन काल में केंद्र के बजट से निराशा ही हाथ लगी है. चाहे रेलवे विस्तार की बात है या हिमाचल को आर्थिक सहायता देने की बात है हिमाचल की अनदेखी की है

रिज मैदान पर चल रहा था शहीद दिवस कार्यक्रम, फिर क्यों बुजुर्ग महिला ने दे डाली आत्मदाह की चेतावनी!

रिज मैदान पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथी के अवसर (Martyrs Day program at Ridge) पर सीएम पहुंचे थे. इस बीच एक महिला रोती हुई मुख्यमंत्री से मिलने की जिद्द करने लगी. पुलिस कर्मियों ने बहुत रोका, लेकिन महिला ने आत्मदाह की चेतावनी दे डाली. सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर महिला से मिलने पहुंचे. मामला नगर निगम द्वारा महिला की 40 साल से चल रही दुकान (Rajo Devi accuse MC Shimla) को गिराना था. महिला ने मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई . महिला ने कहा कि जल्द से जल्द सरकार उसके साथ न्याय करे, वरना रिज मैदान पर ही वह आत्मदाह (Woman warns of suicide to CM Jairam) कर लेगी.

मंडी कांग्रेस में गुटबाजी! आश्रय शर्मा के समर्थकों ने प्रतिभा सिंह पर बोला हमला

मंडी से कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह के बयान पर आश्रय शर्मा के समर्थकों (aashray sharma supporters on pratibha singh) ने पलटवार किया है. पूर्व सचिव प्रदेश कांग्रेस संजीव गुलेरिया और पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सराज जगदीश रैडी ने जारी (congress leader attack mandi mp) प्रेस नोट में प्रतिभा सिंह को अति महत्वकांक्षी और स्वयंभू नेताओं से दूर रहने की नसीहत दी है.

छोटी काशी मंडी में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, बाबा भूतनाथ को लगा 40 किलो माखन का लेप

जिला मंडी में शिवरात्रि महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर (Mandi Shivratri festival preparations started) दी हैं. पुरातन काल से चली आ रही परंपराओं के अनुसार शनिवार को मंडी शहर के प्राचीन मंदिर बाबा भूतनाथ के शिवलिंग पर 40 किलो माखन का लेप लगाया (Baba Bhootnath Mandir in mandi) गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि शिवरात्रि तक रोजाना शिवलिंग पर माखन का लेप चढ़ाया जाएगा और भगवान शिव के विभिन्न रूपों की आकृतियां उकेर कर श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे.

एनपीएस कर्मचारियों की सरकार को चेतावनी, मांग न मानने पर बजट सत्र के दौरान होगा प्रदर्शन

हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारियों (Himachal NPS employees) ने सरकार को चेतावनी दी है की अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो मार्च में होने वाले बजट सत्र के दौरान कर्मचारी उग्र प्रदर्शन करेंगे. एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कर्मचारियों ने दिसंबर में धर्मशाला बजट सत्र में सरकार से मांग की थी कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए. लेकिन, डेढ़ महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसी स्थिति में अब एनपीएस कर्मचारी आंदोलन करने को तैयार हैं.

बिलासपुर में होगा व्यास फिल्म फेस्टिवल का आयोजन, शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री भेजने की ये है अंतिम तिथि

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म फेस्टिवल की तर्ज पर अब हिमाचल प्रदेश में व्यास फिल्म फेस्टिवल होने जा रहा है. फिल्मी खेती व मुंडे पहाड़ी प्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में होने जा रहे इस फिल्म फेस्टिवल में दो श्रेणियां निर्धारित की गई हैं. जिसमें शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री शामिल है. सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म व डॉक्यूमेंट्री को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. इस फेस्टिवल का आयोजन आगामी 15 व 16 अप्रैल को बिलासपुर में होगा.

ऊना में मजबूत होगी ड्रेनेज व्यवस्था, इतने करोड़ से मिलेगी जलभराव की समस्या से निजात

ऊना के साथ सटे गांव लोअर अरनियाला और लोअर कोटला कलां को बरसाती पानी की समस्या (rain water problem in Una) से निजात मिलने के बाद रविवार को वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती (Satpal Singh Satti in una) ने लोअर अरनियाला पहुंचकर ऊना शहर जल निकासी योजना कार्य के प्रथम चरण का भूमि पूजन (Una drainage scheme work) किया. बता दें इस जल निकासी योजना के पहले चरण पर करीब 831 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है.

नशे के खिलाफ हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई, चिट्टे की खेप के साथ अवैध शराब भी पकड़ी

जिला हमीरपुर में नशा तस्करों पर हमीरपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस की टीम आए दिन नशा तस्करी करने वालों पर कार्रवाई कर (chitta recovered in hamirpur) रही है, ताकि जिला हमीरपुर से नशे के कारोबार को खत्म किया जा सके. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने जिले के हमीरपुर में दो अलग-अलग स्थानों पर चिट्टा बरामद किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार (drug smuggler arrested in hamirpur) किया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने मामलों की (SP hamirpur on drug cases) पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें : हिमाचल के इस गांव में आज भी मौजूद है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.