ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 5 PM

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट से परेशानी न हो इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें. पढ़ें, 5 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें...

Top ten news of hiachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:08 PM IST

CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के मंडी दौरे (pm modi mandi tour) को लेकर सीएम जयराम ने तैयारियों की समीक्षा (cm jairam thakur review preparations) की. सीएम जयराम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए. उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें.

शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

शिमला में बने क्राइस्ट चर्च (christ church in shimla) की शान सबसे निराली है. पीले रंग की ये इमारत क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. शिमला की खास पहचान व्हाइट क्रिसमस (white christmas in himachal) है. साल 2016 के बाद से क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि शिमला वासी और सैलानियों का बर्फ के फाहों के बीच व्हाइट क्रिसमस मनाने का सपना पूरा हो पाएगा.

Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' के तहत डलहौजी (Good Governance Week in Himachal) उपमंडल प्रशासन द्वारा मनोला पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया गया. वहीं, जो समस्याएं शेष बची हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर (people problems in Manola Panchayat) निपटाया जाएगा. वहीं, हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल की जनता ने भी सराहना की है.

State Level Cultural Competition Himachal: राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए कुल्लू की टीम ऊना के लिए रवाना

State Level Cultural Competition Himachal: जिला ऊना में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 37वां राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जा (state level cultural competition in una) रहा है. जिसके तहत वीरवार को सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू से 50 सदस्यों की टीम को रवाना किया (kullu team leaves for una) गया. ऊना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुल्लू के कलाकार लोक नृत्य, लोक गायन, वाद्ययंत्र, शास्त्रीय गायन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे.

भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दे कर जाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बीआर काैंडल

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच (Land Acquisition Affected union) के अध्यक्ष बीआर काैंडल (BR Kaundal on PM Modi) और संयोजक जोगिंद्र वालिया ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी आगमन पर स्वागत (PM Narendra Modi Mandi visit) किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दे कर जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे.

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में (BTC Govt Girls School Nurpur) स्कूल शिक्षा संवाद के दूसरे चरण की बैठक में स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बीएड प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को पेश आरही समस्याओं पर भी चर्चा हुई साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया कि (Shiksha Samvad Program Nurpur) वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हों. बैठक के दौरान नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई.

हमीरपुर में ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

हमीरपुर में उपायुक्त देबश्वेता बनिक (dc hamirpur debashweta banik) ने कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर (e learning center in hamirpur) का शुभारंभ किया. ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क (free internet facility in himachal) सुविधा मिलेगी.

Drugs smugglers arrested in Kullu: कुल्लू में नशे की खेप बरमाद, आरोपी गिरफ्तार

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत आने वाले मेहा में 2 किलो 970 ग्राम चरस (Kullu police recovered charas ) के साथ एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.

ये भी पढ़ें : ABVP Protest in hamirpur: एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ तकनीकी विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore: कुलदीप राठौर को हटाने के लिए दिल्ली में 10 लोग दे रहे धरना: जयराम ठाकुर

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर (CM Jairam Thakur on Kuldeep Rathore) पर बड़ा जुबानी हमला किया है. कुलदीप राठौर द्वारा 27 दिसंबर को भाजपा सरकार के 4 वर्षों के कार्यकाल जश्न के दिन को काला दिवस मनाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ऐसे अध्यक्ष हैं जिन्हें हटाने के लिए ही कांग्रेस के ही दस लोग दिल्ली पहुंचे हुए हैं.

PM MODI MANDI TOUR: मंडी में अधिकारियों के सीथ सीएम ने की बैठक, दिए ये निर्देश

पीएम मोदी के मंडी दौरे (pm modi mandi tour) को लेकर सीएम जयराम ने तैयारियों की समीक्षा (cm jairam thakur review preparations) की. सीएम जयराम ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को आयोजन स्थल तक लाने के लिए परिवहन की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. उनके जलपान के लिए भी समुचित प्रबन्ध किए जाने चाहिए. उन्होंने जिला पुलिस को वाहनों के सुचारू संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किंग के लिए भी उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Electricity Problem in Solan: अब सोलन के लोगों को नहीं होगी बिजली की समस्या, चायल और कसौली में भी रहेगी विभाग की पैनी नजर

बर्फबारी के सीजन में जिले के लोगों को बिजली के कट न झेलने पड़ें इसके लिए विद्युत विभाग सोलन (Electricity Department Solan) द्वारा उचित प्रबंध कर लिए गए हैं. सोलन शहर के साथ-साथ पर्यटन स्थल (electricity problem in Solan) चायल और कसौली में बर्फबारी के सीजन में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहे इसके लिए विभाग द्वारा ट्रासंफर क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि उपायुक्त सोलन ने भी सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह बर्फबारी के सीजन के लिए तैयार रहें.

शिमला का ताज क्राइस्ट चर्च व्हाइट क्रिसमस के लिए तैयार, सैलानियों की आमद से गुलजार हुआ हिमाचल

शिमला में बने क्राइस्ट चर्च (christ church in shimla) की शान सबसे निराली है. पीले रंग की ये इमारत क्राइस्ट चर्च को राजधानी का ताज कहा जाता है. वर्ष 1857 में नियो गोथिक कला में बना यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था. जिसे उस समय सिमला कहते थे. शिमला की खास पहचान व्हाइट क्रिसमस (white christmas in himachal) है. साल 2016 के बाद से क्रिसमस के मौके पर यहां बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि शिमला वासी और सैलानियों का बर्फ के फाहों के बीच व्हाइट क्रिसमस मनाने का सपना पूरा हो पाएगा.

Good Governance Week in Himachal: 'प्रशासन गांव की ओर' कार्यक्रम के तहत डलहौजी में लोगों की समस्याओं का किया निपटारा

'प्रशासन गांव की ओर सप्ताह' के तहत डलहौजी (Good Governance Week in Himachal) उपमंडल प्रशासन द्वारा मनोला पंचायत में लोगों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही समस्याओं का निपटारा किया गया. वहीं, जो समस्याएं शेष बची हैं उन्हें एक सप्ताह के भीतर (people problems in Manola Panchayat) निपटाया जाएगा. वहीं, हिमाचल सरकार द्वारा शुरू की गई इस पहल की जनता ने भी सराहना की है.

State Level Cultural Competition Himachal: राज्यस्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के लिए कुल्लू की टीम ऊना के लिए रवाना

State Level Cultural Competition Himachal: जिला ऊना में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 37वां राज्य स्तरीय सांस्कृतिक महोत्सव मनाया जा (state level cultural competition in una) रहा है. जिसके तहत वीरवार को सांस्कृतिक महोत्सव में भाग लेने के लिए कुल्लू से 50 सदस्यों की टीम को रवाना किया (kullu team leaves for una) गया. ऊना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कुल्लू के कलाकार लोक नृत्य, लोक गायन, वाद्ययंत्र, शास्त्रीय गायन सहित अन्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति देंगे.

भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दे कर जाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: बीआर काैंडल

भूमि अधिग्रहण प्रभावित मंच (Land Acquisition Affected union) के अध्यक्ष बीआर काैंडल (BR Kaundal on PM Modi) और संयोजक जोगिंद्र वालिया ने 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंडी आगमन पर स्वागत (PM Narendra Modi Mandi visit) किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भूमि अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा दे कर जाने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सरकार अपनी जिद्द पर अड़ी रही तो 2022 (Himachal Assembly Election 2022) में इसका खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहे.

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में शिक्षा संवाद का हुआ आयोजन, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

बीटीसी कन्या विद्यालय नूरपुर में (BTC Govt Girls School Nurpur) स्कूल शिक्षा संवाद के दूसरे चरण की बैठक में स्कूल स्टाफ, अभिभावक व बीएड प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया. इस दौरान बच्चों को पेश आरही समस्याओं पर भी चर्चा हुई साथ ही अभिभावकों को भी प्रेरित किया गया कि (Shiksha Samvad Program Nurpur) वह अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें ताकि उनकी शिक्षा प्रभावित न हों. बैठक के दौरान नई शिक्षा नीति पर भी चर्चा की गई.

हमीरपुर में ई लर्निंग सेंटर का शुभारंभ, छात्रों को मिलेगी ये सुविधा

हमीरपुर में उपायुक्त देबश्वेता बनिक (dc hamirpur debashweta banik) ने कंप्यूटर लैब एवं ई-लर्निंग सेंटर (e learning center in hamirpur) का शुभारंभ किया. ई लर्निंग सेंटर के शुभारंभ होने से विद्यार्थियों को वाईफाई इंटरनेट की निशुल्क (free internet facility in himachal) सुविधा मिलेगी.

Drugs smugglers arrested in Kullu: कुल्लू में नशे की खेप बरमाद, आरोपी गिरफ्तार

जिला कुल्लू में नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया (Himachal Police campaign against drug) गया है और आए दिन चरस व हेरोइन के साथ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है. इसी के तहत कुल्लू पुलिस की टीम ने जिला कुल्लू के पतलीकूहल थाने के तहत आने वाले मेहा में 2 किलो 970 ग्राम चरस (Kullu police recovered charas ) के साथ एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैं.

ये भी पढ़ें : ABVP Protest in hamirpur: एबीवीपी ने फीस बढ़ोतरी के खिलाफ तकनीकी विश्वविद्यालय के गेट पर जड़ा ताला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.