डलहौजी/चंबा: इन दिनों डलहौजी व इसके आस-पास के क्षेत्रों में जंगली जानवर देखने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी के चलते डलहौजी छावनी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में तीन भालू इकट्ठे देखने को मिले. इन भालुओं को देखकर लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये तीन भालू लोगों के घर के नजदीक खाने की तलाश में घूम रहे हैं. अगर इनकी चपेट में कोई व्यक्ति आता है तो उसका बचना मुश्किल है.
फिलहाल अभी तक भालू ने क्षेत्र में किसी भी तरह के जान-माल का नुक्सान नहीं किया है, लेकिन इन जानवरों का इतना डर हो गया है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. जिला प्रशासन को समय रहते इन जंगली जानवरों को लेकर जल्द ही ठोस कोई कदम उठा लेना चाहिए, जिससे कोई अनहोनी ना हो.
पढ़ें: रीछ के हमले में घायल शख्स ने तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव