चंबा: जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की एक अहम बैठक सोमवार को उपमंडल के होली में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व वन एवं मतस्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने की. इस बैठक में युवा इंटक के जिलाध्यक्ष चंद्रमणी कुलेठी समेत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भरमौर के महासचिव संजय ठाकुर भी मौजूद रहे.
बैठक में ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि क्षेत्र की खड़ामुख-होली सड़क की हालत बेहद खस्ता हो चुकी है. इसके चलते वाहन चालकों और मालिकों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक घटोत्कच की नींद सोए हुए है.
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कुठेड़ जल विघुत परियोजना का निर्माण कार्य करने वाली कंपनी पर कांग्रेस से जुड़े लोगों व ठेकेदारों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय विधायक के इशारे पर कंपनी काम कर रही है. इसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ठाकुर सिंह भरमौरी ने प्रबंधकों को चेताते हुए कहा कि क्षेत्र के विधायक के कहने पर ही भेदभावपूर्ण तरीके से भाजपाइयों को काम बांटने पर कांग्रेस पार्टी इस परियोजना का निर्माण नहीं होने देगी और इसको बंद करवा दिया जाएगा.
इस दौरान ठाकुर सिंह भरमौरी ने भाजपा पर प्रदेश व भरमौर क्षेत्र का केसरिया करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में हमें एक जुट होकर लड़ना होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता आने वाले चुनाव में जीत का परचम लहरा सके.
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व उनके समय किए गए शिलान्यास व उद्धघाटन पटिकाओं को भाजपा के गुंडे तोड़ रहे हैं. भरमौर का विधायक अपने निजी विकास में लगा हुआ है, जबकि भरमौर का विकास ठप पड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: चंबा बस अड्डे की कैंटीन में फिर शुरू हुई राजीव थाली, ₹25 में मिलेगा भरपेट खाना