चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंबा-कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से उनके पक्ष में वोट मांगे. इसके साथ ही ठाकुर सिंह भरमौरी ने शांता कुमार को भी आड़े हाथ लिया.
पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंब्याली भाषा में शांता कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार को जब भी यहां की याद आई तो मेरीए सिक्रीरी धारे, तेरा चेता ओंदा मैनो कहकर जनता को ठगा लेकिन पवन काजल ठगने वाले कैंडिडेट नहीं हैं.
ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सत्ता का नशा क्या होता है, ये किसी से नहीं छिपता. राजनीति में एक पार्टी दूसरी पार्टी पर कटाक्ष करने में जुटी हुई है. प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होगें. ऐसे में इन चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को भुनाने में लगे हैं.
वहीं, पवन काजल की तारीफ में ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वे शरीफ, ईमानदार और सच्चे सिपाही हैं जो अपने कार्य को लेकर कमिटेड हैं. इस दौरान पूर्व नेता ने भरमौरी भाषा में एक गीत गाकर लोगों से पवन काजल के लिए वोट की अपील की.
ये भी पढ़ें - भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र