ETV Bharat / state

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने भरमौरी गीत गाकर पवन काजल के लिए मांगे वोट, शांता कुमार पर साधा निशाना

चंबा में चुनावी रैली के दौरान पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल के लिए वोट मांगे और उनकी जमकर तारीफ की. साथ ही शांता कुमार पर हमला बोला.

author img

By

Published : May 9, 2019, 2:30 AM IST

thakur singh bharmauri

चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंबा-कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से उनके पक्ष में वोट मांगे. इसके साथ ही ठाकुर सिंह भरमौरी ने शांता कुमार को भी आड़े हाथ लिया.

thakur singh bharmauri
thakur singh bharmauri

पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंब्याली भाषा में शांता कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार को जब भी यहां की याद आई तो मेरीए सिक्रीरी धारे, तेरा चेता ओंदा मैनो कहकर जनता को ठगा लेकिन पवन काजल ठगने वाले कैंडिडेट नहीं हैं.

thakur singh bharmauri

ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सत्ता का नशा क्या होता है, ये किसी से नहीं छिपता. राजनीति में एक पार्टी दूसरी पार्टी पर कटाक्ष करने में जुटी हुई है. प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होगें. ऐसे में इन चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को भुनाने में लगे हैं.

thakur singh bharmauri
thakur singh bharmauri

वहीं, पवन काजल की तारीफ में ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वे शरीफ, ईमानदार और सच्चे सिपाही हैं जो अपने कार्य को लेकर कमिटेड हैं. इस दौरान पूर्व नेता ने भरमौरी भाषा में एक गीत गाकर लोगों से पवन काजल के लिए वोट की अपील की.


ये भी पढ़ें - भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

चंबा: पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंबा-कांगड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार पवन काजल के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से उनके पक्ष में वोट मांगे. इसके साथ ही ठाकुर सिंह भरमौरी ने शांता कुमार को भी आड़े हाथ लिया.

thakur singh bharmauri
thakur singh bharmauri

पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने चंब्याली भाषा में शांता कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शांता कुमार को जब भी यहां की याद आई तो मेरीए सिक्रीरी धारे, तेरा चेता ओंदा मैनो कहकर जनता को ठगा लेकिन पवन काजल ठगने वाले कैंडिडेट नहीं हैं.

thakur singh bharmauri

ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि सत्ता का नशा क्या होता है, ये किसी से नहीं छिपता. राजनीति में एक पार्टी दूसरी पार्टी पर कटाक्ष करने में जुटी हुई है. प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव 19 मई को होगें. ऐसे में इन चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को भुनाने में लगे हैं.

thakur singh bharmauri
thakur singh bharmauri

वहीं, पवन काजल की तारीफ में ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि वे शरीफ, ईमानदार और सच्चे सिपाही हैं जो अपने कार्य को लेकर कमिटेड हैं. इस दौरान पूर्व नेता ने भरमौरी भाषा में एक गीत गाकर लोगों से पवन काजल के लिए वोट की अपील की.


ये भी पढ़ें - भाजपा के झूठ से थक गई है जनता, गांव-गांव में मिल रहा कांग्रेस को जनता का समर्थनः वीरभद्र

Intro:चम्बा कांगड़ा सांसद पे बरसे पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी कहाँ ,शांता जब भी आये सिर्फ सिक्रीधार लेकिन पवन काजल ओर शांता मैं जमीन आसमान का फर्क । सत्ता का नशा क्या होता हैं ये किसी से नही छिपता ,राजनीति मे एक पार्टी दूसरी पार्टी की कटाक्ष करने में जुटी हुई है,हिमचल प्रदेश में सातवें चरण के चुनाव 19 मई को है ऐसे में इन चुनावों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष को भुनाने मैं लगे हैं आज चम्बा के तीसा मैं पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी शांता कुमार पे जमकर बरसे ओर चंब्याली भाषा में कहते हुए कहा कि जब भी याद आयी तो मेरीए सिक्रीरी धारे धाफे भला हो लेकिन शांता कुमार इस पर ही अपनी सियासत खत्म कर ली लेकिन चम्बा के लोगो को घंडोली के पाठे मिले।


Body:यही नही ठाकुर सिंह भरमौरी ने कहा कि पवन काजल एक शरीफ ओर ईमानदार और सच्चे सिपाही हैं जो अपने कार्य को लेकर कमिटेड हैं ।


Conclusion:भरमौरी ने भरमौरी भाषा में एक गीत गाकर लोगो से पवन काजल के लिए वोट की अपील की ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.