ETV Bharat / state

मणिमहेश श्रद्धालुओं पर भारी पड़ा पुलिस व टैक्सी ऑपरेटर विवाद, भरमाणी माता मंदिर तक जाना पड़ा पैदल - himachal protest news

चंबा में रविवार को पुलिस और टैक्सी ऑपरेटरों की बीच विवाद हो गया. जिससे मणिमहेश यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मामले को सुलझाने के लिए खुद एडीएम भरमौर पीपी सिंह और एएसपी रमन शर्मा को पहुंचना पड़ा.

हड़ताल पर टेक्सी आप्रेटर
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 8:40 AM IST

चंबा: जिला चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान पड़ने वाले उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पुलिस और टैक्सी ऑपरेटरों की बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साए आप्रटरों ने हड़ताल कर वाहनों को सड़क किनारे लगा दिए. इस बीच प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एडीएम भरमौर पीपी सिंह और एएसपी रमन शर्मा ने मामला सुलझ दिया. इस बीच मणिमहेश यात्रियों को टैक्सी सेवा नहीं मिल पाई और उन्हें भरमाणी माता मंदिर तक का सफर पैदल ही करना पड़ा.


जानकारी के अनुसार भरमौर स्थित पुराने बस अड्डे पर टैक्सी लगाने को लेकर विवाद हो गया. चालकों का आरोप है कि पुलिस ने अपने वाहन यहां खड़े किए हुए हैं. टैक्सी ऑपरेटरों का आरोप है कि पुलिस ने एक चालक और ऑपरेटर की पिटाई भी कर दी. जिस पर देर रात को ही सभी टैक्सी ऑपटरों ने अपने-अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए.

chamba
हड़ताल के कारण लगा जाम


इस बीच रविवार सुबह से दोपहर बाद तक चालकों ने अपने वाहन नहीं चलाए और इस घटना को लेकर एडीएम भरमौर के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई. चालकों व ऑपरेटरों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह, मेला अधिकारी एवं एएसपी चंबा रमन शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा और डीएसपी अजय कुमार ने स्थानीय रेस्ट हाउस में चालकों व ऑपरेटरों के साथ बैठक की.

इस दौरान पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चली बैठक के बाद विवाद को सुलझा लिया गया है. टैक्सियों की आवाजाही अब फिर से शुरू हो गई है.

चंबा: जिला चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान पड़ने वाले उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पुलिस और टैक्सी ऑपरेटरों की बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साए आप्रटरों ने हड़ताल कर वाहनों को सड़क किनारे लगा दिए. इस बीच प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एडीएम भरमौर पीपी सिंह और एएसपी रमन शर्मा ने मामला सुलझ दिया. इस बीच मणिमहेश यात्रियों को टैक्सी सेवा नहीं मिल पाई और उन्हें भरमाणी माता मंदिर तक का सफर पैदल ही करना पड़ा.


जानकारी के अनुसार भरमौर स्थित पुराने बस अड्डे पर टैक्सी लगाने को लेकर विवाद हो गया. चालकों का आरोप है कि पुलिस ने अपने वाहन यहां खड़े किए हुए हैं. टैक्सी ऑपरेटरों का आरोप है कि पुलिस ने एक चालक और ऑपरेटर की पिटाई भी कर दी. जिस पर देर रात को ही सभी टैक्सी ऑपटरों ने अपने-अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए.

chamba
हड़ताल के कारण लगा जाम


इस बीच रविवार सुबह से दोपहर बाद तक चालकों ने अपने वाहन नहीं चलाए और इस घटना को लेकर एडीएम भरमौर के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई. चालकों व ऑपरेटरों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह, मेला अधिकारी एवं एएसपी चंबा रमन शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा और डीएसपी अजय कुमार ने स्थानीय रेस्ट हाउस में चालकों व ऑपरेटरों के साथ बैठक की.

इस दौरान पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चली बैठक के बाद विवाद को सुलझा लिया गया है. टैक्सियों की आवाजाही अब फिर से शुरू हो गई है.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
मणिमहेश यात्रा के बीच उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पुलिस और टेक्सी आप्रेटरों की बीच विवाद हो गया। जिस पर गुस्साए आप्रटरों ने हड़ताल कर अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर दिए। अलबता रविवार को दोपहर बाद तक भरमाणी और हड़सर के लिए स्थानीय आप्रेटरों के वाहन नहीं दौडे। इस बीच प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह और एएसपी रमन शर्मा के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझा लिया गहरा। बहरहाल इस पूरे घटनाक्रम के बीच मणिमहेश यात्रियों को टेक्सी सेवा नहीं मिल पाई और पैदल ही उन्हें भरमाणी माता मंदिर की ओर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
Body:जानकारी के अनुसार भरमौर स्थित पुराने बस अड्डे पर टेक्सियों को खड़ा करने को लेकर विवाद हो गया। चालकों का आरोप है कि पुलिस ने अपने वाहन यहां खड़े कर दिए। आरोप है कि इस दौरान एक चालक और आप्रेटर की पुलिस ने पिटाई भी कर दी। जिस पर देर रात को ही सभी टेक्सी आप्रेटरों ने अपने-अपने वाहन खड़े कर दिए। इस बीच रविवार सुबह से दोपहर बाद तक चालकों ने अपने वाहन नहीं चलाए और इस बावत एडीएम भरमौर के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई। चालकों व आप्रेटरों के शांतिपूण प्रदरशन के बाद प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह, मेला अधिकारी एवं एएसपी चंबा रमन शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा और डीएसपी अजय कुमार ने स्थानीय रेस्ट हाऊस में चालकों व आप्रेटरों से बैठक की। इस दौरान पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे। इस दौरान चालकों व आप्रेटरों ने पुलिस पर पिटाई करने के आरोप जड़े। साथ ही ओल्ड बस स्टेंड पर वाहन खडे न करने देने का मामला भी उठाया। इसके अलावा चालको व आप्रेटरों ने एक पुलिस अधिकारी को लेकर अपना रोष जाहिर किया। Conclusion:अलबता काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चली बैठक के बाद विवाद को सुलझा लिया गया है। और टेक्सियों की आवाजाही भी आरंभ हो गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.