चंबा: जिला चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान पड़ने वाले उपमंडल मुख्यालय भरमौर में पुलिस और टैक्सी ऑपरेटरों की बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्साए आप्रटरों ने हड़ताल कर वाहनों को सड़क किनारे लगा दिए. इस बीच प्रशासन की ओर से मौके पर पहुंचे एडीएम भरमौर पीपी सिंह और एएसपी रमन शर्मा ने मामला सुलझ दिया. इस बीच मणिमहेश यात्रियों को टैक्सी सेवा नहीं मिल पाई और उन्हें भरमाणी माता मंदिर तक का सफर पैदल ही करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार भरमौर स्थित पुराने बस अड्डे पर टैक्सी लगाने को लेकर विवाद हो गया. चालकों का आरोप है कि पुलिस ने अपने वाहन यहां खड़े किए हुए हैं. टैक्सी ऑपरेटरों का आरोप है कि पुलिस ने एक चालक और ऑपरेटर की पिटाई भी कर दी. जिस पर देर रात को ही सभी टैक्सी ऑपटरों ने अपने-अपने वाहन वहीं खड़े कर दिए.
इस बीच रविवार सुबह से दोपहर बाद तक चालकों ने अपने वाहन नहीं चलाए और इस घटना को लेकर एडीएम भरमौर के समक्ष अपनी शिकायत भी दर्ज करवाई. चालकों व ऑपरेटरों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के बाद प्रशासन की ओर से एडीएम भरमौर पीपी सिंह, मेला अधिकारी एवं एएसपी चंबा रमन शर्मा, डीएसपी रोहिन डोगरा और डीएसपी अजय कुमार ने स्थानीय रेस्ट हाउस में चालकों व ऑपरेटरों के साथ बैठक की.
इस दौरान पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे. काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच चली बैठक के बाद विवाद को सुलझा लिया गया है. टैक्सियों की आवाजाही अब फिर से शुरू हो गई है.