चंबाः चुराह में निजी गाडियों में सवारियां ढोने की शिकायत को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक जिला प्रशासन से मिले. टैक्सी चालकों ने जिला प्रशासन को अवगत करवाया कि चुराह के विभिन्न क्षेत्रों में निजी गाडियों में सवारियां ढोई जा रही हैं. जो गैर कानूनी है.
टैक्सी चालकों ने कहा कि परमिट का टैक्स अदा करने के बाद भी टैक्सी ऑपरेटर सड़कों पर बेकार बैठे हैं. निजी वाहन चालक कम किराये का लालच देकर सवारियों को अपनी गाड़ियों में बिठा ले जाते हैं, जबकि सड़कों पर खड़ी टैक्सियों में कोई सवारी नहीं आती.
टैक्सी ऑपरेटरों को हो रहा घाटा
टैक्सी चालक ने बताया कि चुराह स्टेशन के चांजू, चरड़ा, नकरोड़, देहरोग, चिल्ली, भराड़ा, हिमगिरी, कल्हेल, बड़ोह, जसौरगढ़, डुगली सहित अन्य क्षेत्रों में निजी वाहन मालिक गैर कानूनी तरीके से सवारियां ढो रहे हैं. कोई भी विभाग निजी वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिसकी वजह से टैक्सी ऑपरेटरों को अपनी टैक्सियों का टैक्स जुटाने में परेशानी हो रही है.
निजी वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
टैक्सी ऑपरेटरों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि चुराह में निजी वाहनों में सवारियां ढोने वाले निजी वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में अब होगा फाइव डे वीक, सरकार ने बढ़ाई बंदिशें...जानें क्या हैं महत्वपूर्ण निर्णय