चंबा: मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में दो दिनों तक भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया था. हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में पिछले दो दिनों में भारी बर्फबारी हुई. बर्फबारी की वजह से लोग दो दिनों तक अपने घरों में दुबकने को मजबूर रहे. बर्फबारी से लोगों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. बर्फबारी के बाद अब मौसम पूरी तरह साफ हो गया है.
धूप का आनंद ले रहे लोग
चंबा में तेज धूप खिली हुई है. लोग इस तेज धूप का जमकर आनंद उठा रहे हैं. बर्फबारी के बाद धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है. लोगों को थोड़ी बहुत ठंड से भी राहत मिली है.
पटरी पर लौटा जनजीवन
बता दें कि जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक हिमपात हुआ है. बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं. धूप खिलने के बाद लोग अपने कामों पर वापस लौटे हैं. पहाड़ी इलाकों में हुई भारी बर्फबारी से किसान और बागवान भी खुश हैं.
ये भी पढ़ेंः हिमाचल की 50 खास शख्सियतें, जिन्होंने बनाई पहचान