चंबाः हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी और खजियार अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है, लेकिन कल्हेल पंचायत में एक ऐसा पर्यटन स्थल भी है जो अपने आप में एक अलग प्रकृति की सुंदरता संजोए हुए हैं.
अगर सरकार इस तरफ ध्यान दें तो ये हिमाचल प्रदेश के दूसरे खजियार के नाम से जाना जाएगा. ये पर्यटन स्थल चंबा जिले को कल्हेल पंचायत में स्थित है, लेकिन इस पर्यटन स्थल तक पहुंचने के लिए आपको लगभग पांच घंटे पैदल चलना पड़ेगा. इस स्थल तक सड़क सुविधा नहीं है, लिहाजा यहां पैदल मार्ग से ही आया जा सकता है.
यहां सड़क सुविधा पहुंचाई जाए तो पर्यटक इस पर्यटन स्थल का दीदार करने पहुंच सकते हैं. कल्हेल पंचायत के ढांड खण्डियारू गांव में स्थित कुनालोग पूरी तरह से खजियार की तरह दिखता है. चारों तरफ देवदार के हरे पेड़ और बीच में मैदान, जो कुनालोग की शोभा बढ़ाते हैं, लेकिन यहां आज तक सड़क नहीं पहुंच पाई है जिससे ये पर्यटक स्थल विकसित नहीं हो सका.
क्या कहते है स्थानीय लोग
वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों का कहना है कि ढांड खड़ियारू गांव के कुनालोग में इतना खूबसूरत पर्यटन स्थल है जो खजियार जैसा ही है. अगर यहां सड़क सुविधा पहुंच जाए तो वो दिन दूर नहीं कि यहां भी पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो जाएगा. लोगों का मानना है कि इससे यहां के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.