चंबा: दुर्लभ बर्फानी तेंदुए की मौजूदगी चंबा जिले के जनजातीय क्षेत्र पांगी में दर्ज की गई है. पांगी घाटी की तुआन बीट में रखे कैमरों में बर्फानी तेंदुए के साथ-साथ ब्राउन बियर भी कैमरे में कैद हुआ है.
ये भी पढ़ें: नशे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
बता दें कि 1972 में प्रकृति के संरक्षण (आईयूसीएन) के लिए अंतरराष्ट्रीय संघ विश्व स्तर पर 'लुप्तप्राय' के रूप में संकटग्रस्त प्रजाति की लाल सूची में हिम तेंदुए को रखा गया था. स्नो लेपर्ड और ब्राउन बियर विश्व के कुछ देशों में ही पाए जाते हैं. माना जाता है कि विश्व भर में बर्फानी-तेंदुआ प्रजाति की संख्या 5000 से भी कम है. वहीं भारत में इनकी संख्या महज 200 से 500 तक है.
जानकारी के अनुसार सेचु नाला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के तहत आने वाली तुआन बीट के वनरक्षक राजेंद्र द्वारा कैमरे लगाए गए हैं. इस दौरान कैमरों में बर्फानी-तेंदुए व भूरे भालू की फोटो सामने आई है. इससे पहले प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी कुगती में साल 2006 में बर्फानी-तेंदुए का पता चला था.
ये भी पढ़ें: छुट्टियां मनाने गए परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, मां की मौत, पिता-पुत्र की हालत नाजुक
ब्राउन बीयर पर शोध करने वाले देश के इकलौते वैज्ञानिक डॉक्टर विपन राठौर पहले ही पांगी घाटी में स्नो लेपर्ड की मौजूदगी को पूरी तरह से आश्वस्त थे. वहीं मौजूदा समय में डॉ. राठौर पांगी घाटी में ब्राउन बियर और स्नो लेपर्ड को लेकर शोध कार्य में जुटे हुए है.