चंबा: जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन में लोगों द्वारा पूर्ण सहयोग न करने पर जिला चंबा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले कर्फ्यू के बाद जिला चंबा के मुख्य मार्गों सहित लिंक मार्ग सुनसान पड़ चुके है. अब सड़कों पर पुलिस जवान ही ड्यूटी पर तैनात देखे जा सकते हैं.
सड़कों पर निकलने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. केवल मात्र स्वास्थ्य विभाग कर्मी, फायर ब्रिगेड, सफाई कर्मचारियों सहित ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ही कर्फ्यू पास के तहत आवाजाही के लिए कुछ हद तक छूट मिली हुई है. बुधवार को एसडीएम चंबा शिवम प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ मिलकर जीरो पॉइंट भरमौर चौक से लेकर करिया तक पैदल मार्च निकाल लोगों को घरों के भीतर ही रहने के बारे में हिदायत दी.
प्रशासन द्वारा लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से भी घरों में ही रहने संबंधी हिदायत जारी की गई है. धारा 144 का उल्लंघन कर घर से बाहर निकलने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने और कानूनी कार्यवाही अमल में लाने संबंधी भी सूचना दी जा रही है. कुल मिलाकर बुधवार को कर्फ्यू के चलते शहर के बाजार और गलियां सुनसान ही पड़ी रही.
चंबा में कर्फ्यू लगाने के बाद पुलिस की तैनाती ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है, जिससे जिला के मुख्य बाजार और गलियों में सन्नाटा ही पसर गया है. प्रशासन द्वारा लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से भी घरों में रहने और धारा 144 का उल्लंघन न करने वाले सख्त निर्देश जारी किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM जयराम ने लोगाों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील