ETV Bharat / state

मिनी स्विट्जरलैंड खज्जियार में दो सालों से खराब पड़े आधा दर्जन हैडपंप, नींद में जल शक्ति विभाग!

खज्जियार में दो सालों से आधा दर्जन हैडपंप खराब पड़े है, खराब पड़े हेंडपंपों को ठीक करवाने को लेकर संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. लोगों की डिमांड पर विभाग की ओर से खज्जियार में हैडपंप लगाए गए हैं. पर्यटकों की आवाजाही मौजूदा समय में बंद पड़ी है और मौजूदा समय में पर्यटक पानी की समस्या से परेशान नहीं हो रहे हैं.

Several hand pumps i
खराब पड़े हैडपंप
author img

By

Published : Jul 5, 2020, 9:02 PM IST

चंबा: प्राकृतिक सौंदर्य के कारण मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन नगरी खज्जियार अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण पर्यटक स्थल खज्जियार में आधा दर्जन हैडपंपों का दो सालों से खराब पड़े होना हैं. हैरानी की बात यह है कि खराब पड़े हेंडपंपों को ठीक करवाने को लेकर संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इस कारण हैडपंप जंग खा रहे हैं.

खज्जियार में पीने के पानी की काफी किल्लत रहती है. लोगों की डिमांड पर विभाग की ओर से खज्जियार में हैडपंप लगाए गए हैं, लेकिन पिछले दो सालों से ये हैडपंप खराब पड़े हैं. इसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों की आवाजाही मौजूदा समय में बंद पड़ी है और मौजूदा समय में पर्यटक पानी की समस्या से परेशान नहीं हो रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता हरमिंद्र ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में अभी लाया गया है. जल्द ही खराब पड़े हैडपंपो को ठीक करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग अपने स्तर पर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है. जल्द ही समस्या का निदान करवा दिया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

पर्यटन नगरी खज्जियार को कहने के लिए मिनी स्विट्जरलैंड का दर्जा प्राप्त है, लेकिन स्विट्जरलैंड जैसी कोई भी मूलभूत सुविधाएं खज्जियार के लोगों को नहीं मिल पा रही है. खज्जियार में आधा दर्जन हैडपंप दो सालों से खराब पड़े हैं, जिन्हें ठीक करवाने में विभाग व प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

ऐसे में पर्यटन नगरी खज्जियार में सूखे पड़े हैड़पंप विभागीय अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर ही सबके सामने रख रहे हैं. आने वाले समय में खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाह‌ी शुरू होगी. इससे पहले विभाग को खराब पड़े हैडपंपों को ठीक करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंबा में अंडरग्राउंड बिजली की तारें बिछाने का प्रपोजल तैयार, सरकार की स्वीकृति को भेजा

चंबा: प्राकृतिक सौंदर्य के कारण मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से मशहूर पर्यटन नगरी खज्जियार अभी भी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण पर्यटक स्थल खज्जियार में आधा दर्जन हैडपंपों का दो सालों से खराब पड़े होना हैं. हैरानी की बात यह है कि खराब पड़े हेंडपंपों को ठीक करवाने को लेकर संबंधित विभाग कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इस कारण हैडपंप जंग खा रहे हैं.

खज्जियार में पीने के पानी की काफी किल्लत रहती है. लोगों की डिमांड पर विभाग की ओर से खज्जियार में हैडपंप लगाए गए हैं, लेकिन पिछले दो सालों से ये हैडपंप खराब पड़े हैं. इसके कारण स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटकों की आवाजाही मौजूदा समय में बंद पड़ी है और मौजूदा समय में पर्यटक पानी की समस्या से परेशान नहीं हो रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता हरमिंद्र ने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में अभी लाया गया है. जल्द ही खराब पड़े हैडपंपो को ठीक करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि विभाग अपने स्तर पर लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है. जल्द ही समस्या का निदान करवा दिया जाएगा, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

पर्यटन नगरी खज्जियार को कहने के लिए मिनी स्विट्जरलैंड का दर्जा प्राप्त है, लेकिन स्विट्जरलैंड जैसी कोई भी मूलभूत सुविधाएं खज्जियार के लोगों को नहीं मिल पा रही है. खज्जियार में आधा दर्जन हैडपंप दो सालों से खराब पड़े हैं, जिन्हें ठीक करवाने में विभाग व प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.

ऐसे में पर्यटन नगरी खज्जियार में सूखे पड़े हैड़पंप विभागीय अधिकारियों के दावों की पोल खोल कर ही सबके सामने रख रहे हैं. आने वाले समय में खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाह‌ी शुरू होगी. इससे पहले विभाग को खराब पड़े हैडपंपों को ठीक करवाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: चंबा में अंडरग्राउंड बिजली की तारें बिछाने का प्रपोजल तैयार, सरकार की स्वीकृति को भेजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.