ETV Bharat / state

पिछले साल की बर्फबारी से सबक लेकर सलूणी प्रशासन तैयार, सभी विभागों को अलर्ट रहने का फरमान - अलर्ट

चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

Saluni administration ready for snowfall
Saluni administration ready for snowfall
author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:38 PM IST

चंबा: जिला चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि प्रशासन को पिछले साल बर्फबारी के कारण काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार प्रशासन ने सभी विभाग पूरी तरह मुस्तैद कर दिए हैं, ताकि लोगों किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

साल 2018 में सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के इलाकों के लिए मुसीबत भरा साल रहा. सर्दी के मौसम के दौरान सलूणी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था और करीब एक महीने तक लोगों को अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

साथ ही सलूणी के किहार, संघणी, लंगेरा समेत हिमगिरी के कुछ ऐसे इलाके है जहां करीब छह फिट तक हिमपात होने से लोगों को आने-जाने के सभी रस्ते बंद होने से परेशान होना पड़ा था. इसके अलावा वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ था.

सलूणी के एसडीएम विजय धीमान का कहना है कि पिछले साल हुए बर्फबारी से नुकसान से हमने सबक लेते हुए इस साल पहले ही तैयारी कर ली है. सभी विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो सके.

ये भी पढ़ें: पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए बंद हुआ कुगती मंदिर, बैसाखी पर जल की मात्रा से लगेगा बारिश का पूर्वानुमान

चंबा: जिला चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.

बता दें कि प्रशासन को पिछले साल बर्फबारी के कारण काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार प्रशासन ने सभी विभाग पूरी तरह मुस्तैद कर दिए हैं, ताकि लोगों किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.

वीडियो रिपोर्ट

साल 2018 में सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के इलाकों के लिए मुसीबत भरा साल रहा. सर्दी के मौसम के दौरान सलूणी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था और करीब एक महीने तक लोगों को अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

साथ ही सलूणी के किहार, संघणी, लंगेरा समेत हिमगिरी के कुछ ऐसे इलाके है जहां करीब छह फिट तक हिमपात होने से लोगों को आने-जाने के सभी रस्ते बंद होने से परेशान होना पड़ा था. इसके अलावा वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ था.

सलूणी के एसडीएम विजय धीमान का कहना है कि पिछले साल हुए बर्फबारी से नुकसान से हमने सबक लेते हुए इस साल पहले ही तैयारी कर ली है. सभी विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो सके.

ये भी पढ़ें: पूजा-अर्चना के बाद 135 दिनों के लिए बंद हुआ कुगती मंदिर, बैसाखी पर जल की मात्रा से लगेगा बारिश का पूर्वानुमान

Intro:बीती साल की बर्फबारी से सलूनी प्रशासन ने लिया सबक सभी विभागों को बर्फबारी को लेकर अलर्ट रहने का फरमान ,

वर्ष 2018 सलूनी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के इलाकों के लिए मुसीबत भरा साल रहा सर्दी के मौसम के दौरान सलूनी के कई ऐसे इलाके है जो पहाड़ी इलाकों में मौजूद है जहाँ बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था और करेब एक महीने तक लोगों को अँधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा सलूनी के किहार संघनी लंगेरा सहित हिमगिरी के कुछ ऐसे इलाके है जहा करीब पांच से छे फिट तक हिमपात होने से लोगों को आने जान जाने के सभी रस्ते बंद होने से परेशां होना पड़ा था ये मजंर सिर्फ सलूनी का ही नहीं बल्कि अन्य उपमंडलों का भी यही हाल था ,जहाँ राशन पानी और बिजली की समस्याएं बढती जा रही थी इसके अलावा वन विभाग को भी करोड़ों में नुक्सान हुआ था हालंकि जंगलों में कई तरह की बेशकीमटी वन संपदा बर्बाद हो गई थी लेकिन इस बार सलूनी प्रशासन ने उस त्रसदी से सबक लेते हुए इस बार पहले ही कमर कास ली है और दूरदराज के इलाको में सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए है ,प्रशासन को पिछले साल काफी मुसीबत का समाना करना पड़ा था ,Body:हालंकि प्रशासन ने तैयारी करके सभ विभाग मुस्तैद कर दिए है ताकि किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके Conclusion:क्या कहते है सलूनी के एसडीएम विजय धीमान
वहीँ दूसरी और सलूनी के एसडीएम विजय धीमान का कहना है की पिछले साल हुए बर्फबारी से नुक्सान से हमने सबक लेते हुए इस साल अडवांस में ही तैयारी कर ली है सभी विभागों को अलर्ट पे रहने को कहा गया है ताकि परेशानी ना हो सके ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.