चंबा: जिला चंबा में सलूणी प्रशासन ने इस बार सर्दियों के मौसम के लिए पहले ही कमर कस ली है. इसके चलते दूरदराज के इलाकों सभी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि प्रशासन को पिछले साल बर्फबारी के कारण काफी मुसीबतों का समाना करना पड़ा था, लेकिन इस बार प्रशासन ने सभी विभाग पूरी तरह मुस्तैद कर दिए हैं, ताकि लोगों किसी तरह की कोई परेशानी न हो सके.
साल 2018 में सलूणी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दूरदराज के इलाकों के लिए मुसीबत भरा साल रहा. सर्दी के मौसम के दौरान सलूणी के कई ऐसे इलाके हैं, जहां बर्फबारी से काफी नुकसान हुआ था और करीब एक महीने तक लोगों को अंधेरे में काटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
साथ ही सलूणी के किहार, संघणी, लंगेरा समेत हिमगिरी के कुछ ऐसे इलाके है जहां करीब छह फिट तक हिमपात होने से लोगों को आने-जाने के सभी रस्ते बंद होने से परेशान होना पड़ा था. इसके अलावा वन विभाग को भी करोड़ों का नुकसान हुआ था.
सलूणी के एसडीएम विजय धीमान का कहना है कि पिछले साल हुए बर्फबारी से नुकसान से हमने सबक लेते हुए इस साल पहले ही तैयारी कर ली है. सभी विभागों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो सके.