चंबा: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सलूनी में शिव शक्ति युवक मंडल और एसडीएम सलूणी के प्रयास रंग लाए. उन्होंने युवाओं की फिटनेस को देखते हुए सलूणी में जिम स्थापित करवाई है. बता दें की कुछ दिन पहले युवाओं ने सलूणी प्रशासन से मीटिंग की, जिसके बाद लोगों व क्राउड फंडिंग से पैसा इकट्ठा किया गया.
60 दूर जाना पड़ता था
जिम में शारीरिक क्षमता को सुदृढ़ बनाने के लिए सामान लाया गया. इससे पहले युवाओं को अपने शरीर को फिट बनाने के लिए चंबा से करीब 60 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, लेकिन अब घर के पास जिम खुलने से युवाओं को लाभ मिलेगा. बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा जिम में शारीरिक व्यायाम करने के लिए आने लगे हैं.
क्या कहते है जिम ट्रेनर पंकज कुमार
वहीं, दूसरी और जिम ट्रेनर पंकज कुमार का कहना है की सलूणी में प्रशासन की ओर से हेल्थ क्लब खोला गया है, जहां युवा इसका लाभ उठा रहे है. उन्होंने युवाओं से जिम में आकर लाभ उठाने की अपील की. इससे पहले युवाओं को जिम के लिए चंबा जाना पड़ता था. इसके लिए उन्होंने सलूणी प्रशासन का धन्यवाद किया है.
क्या कहना है एसडीएम सलूणी का
वहीं, एसडीएम सलूणी किरण भड़ाना का कहना है कि सलूणी में कुछ युवक उनसे मिलने आए थे. उन्होंने बताया कि भर्ती की तैयारी करने के लिए उनके पास हेल्थ क्लब नहीं है. इसके चलते युवाओं के लिए फिटनेस क्लब खोला गया है.