चंबा: पूरे प्रदेश में आज गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. चंबा जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक चौगान मैदान में भी गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया. इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. सबसे पहले उन्होंने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद उन्होंने सुंदर और आकर्षक परेड की सलामी ली. इस परेड में पुलिस की दो टुकड़ियों, 2 होमगार्ड की टुकड़ियां, एक महाविद्यालय चंबा, एक कन्या व लड़कों के विद्यालय से एक एनसीसी की एनएसएस व नवोदय विद्यालय की दो टुकड़ियों ने भाग लिया. इस आयोजन के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों का चंबा जिले के उत्कृष्ट लोगों को सम्मानित भी किया.
अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सबसे पहले जिला व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज चंबा में जो गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा है उसके लिए चंबा वासियों को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. तब से लेकर भारतवर्ष में विकास के आयाम स्थापित हुए और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से देश ने तरक्की की. 32 करोड़ का वह देश जहां भरपेट खाना नहीं मिलता था जहां औद्योगिक क्रांति नहीं थी. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू हुआ था. तब से लेकर भारतवर्ष में विकास के आयाम स्थापित हुए और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से देश ने तरक्की की.
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि 32 करोड़ का वह देश जहां भरपेट खाना नहीं मिलता था जहां औद्योगिक क्रांति नहीं थी, हरित क्रांति नहीं थी और ना ही कोई आईआईटी थी ना ही कोई मेडिकल कॉलेज थे लेकिन आज देश के अंदर यह सारी व्यवस्था की है. रेलवे लाइन से एयरपोर्ट से आज उद्योगी करण में देश दुनिया में सबसे आगे तेजी से बढ़ा है. आज इस गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और उम्मीद करते हैं कि देश जिस तरह से आगे बढ़ेगा और प्रदेश व देश का नाम पूरी दुनिया में सबसे अग्रणी होगा.
उन्होंने कहा कि आज उन महान शूरवीरों को भी याद करते हैं जिन्होंने देश की रक्षा में अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है जो परिवार शहीद हुए हैं उन शहीद परिवारों के आश्रित है उन सब को मेरी ओर से शुभकामनाएं और उनके प्रति अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा की मुझे किसी विवाद में नहीं पड़ना नही चाहिए लेकिन भाजपा की सरकार ने प्रदेश की स्थिति खराब कर दी है चंबा में मेडिकल कॉलेज सहित सड़क शिक्षा की हालत खस्ता हो चुकी है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कार्य कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के नेकराम को खेती में बढ़िया काम के लिए मिला सम्मान, पद्मश्री के ऐलान के बाद प्रशासन ने किया सम्मानित