ETV Bharat / state

भारी बारिश से मकानों को नुकसान, मां बेटी ने भागकर बचाई जान - नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग

बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण 3 मकानों को नुकसान पहुंचा है. बता दें कि भूस्खलन की जद में आने पर मां बेटी ने भागकर अपनी जान बचाई.

भारी बारिश से मकानों को नुकसान
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 1:19 PM IST

चंबा: जिला चंबा की बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण तीन मकान भूस्खलन की जद में आ गए. इस दौरान मकान में मां और बेटी फंस गए. इस दौरान महिला को मामूली चोटें भी आईं हैं.

जानकारी के अनुसार भूस्खलन के दौरान मां बटी घर के अंदर थे. इस दौरान दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्हें रसोईघर से बाहर निकाला गया. वहीं महिला को मामूली चोट भी आई है.

बता दें कि पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदारों के घरों में आश्रय लिया है. पंचायत प्रधान निको देवी ने मुआयना कर नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी है.

पहले मामले में सुबह दस बजे यशपाल निवासी अगाहर गांव के मकान के साथ अचानक भूस्खलन का मलबा स्लेटपोश मकान पर आ गिरा. इससे मलबे में दो मंजिला मकान के सात कमरे दब गए हैं. साथ ही गोरखी निवासी चब के मकान को भूस्खलन से नुकसान हुआ है. इसमें गोशाला भी चपेट में आई. इस पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को गोशाला से बाहर निकाला है.

वहीं, अगाहर गांव निवासी बालो के मकान में भी दरारें आई हैं. परिवार के सदस्यों ने मकान को खाली कर दिया है और पड़ोसियों के घर में पनाह ली है. पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्य और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया.

ये भी पढ़ें: बारिश का कहर: चंबा के भरमौर में मकान गिरने से दादा-पोती की मौत, 5 सदस्य मलबे से जिंदा निकाले

चंबा: जिला चंबा की बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण तीन मकान भूस्खलन की जद में आ गए. इस दौरान मकान में मां और बेटी फंस गए. इस दौरान महिला को मामूली चोटें भी आईं हैं.

जानकारी के अनुसार भूस्खलन के दौरान मां बटी घर के अंदर थे. इस दौरान दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्हें रसोईघर से बाहर निकाला गया. वहीं महिला को मामूली चोट भी आई है.

बता दें कि पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदारों के घरों में आश्रय लिया है. पंचायत प्रधान निको देवी ने मुआयना कर नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी है.

पहले मामले में सुबह दस बजे यशपाल निवासी अगाहर गांव के मकान के साथ अचानक भूस्खलन का मलबा स्लेटपोश मकान पर आ गिरा. इससे मलबे में दो मंजिला मकान के सात कमरे दब गए हैं. साथ ही गोरखी निवासी चब के मकान को भूस्खलन से नुकसान हुआ है. इसमें गोशाला भी चपेट में आई. इस पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को गोशाला से बाहर निकाला है.

वहीं, अगाहर गांव निवासी बालो के मकान में भी दरारें आई हैं. परिवार के सदस्यों ने मकान को खाली कर दिया है और पड़ोसियों के घर में पनाह ली है. पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्य और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया.

ये भी पढ़ें: बारिश का कहर: चंबा के भरमौर में मकान गिरने से दादा-पोती की मौत, 5 सदस्य मलबे से जिंदा निकाले

Intro:भारी बारिश से तीन मकानों को हुआ नुकसान ,माँ और बेटी अंदर फंसी लोगों ने भागकर बचाई अपनी जान

जिला चंबा की बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण तीन मकान भूस्खलन की जद में आ गए। दो मकान मलबे में पूरी तरह से दब व तीसरे में दरारें आई हैं। इस दौरान मकान में मीना पत्नी राकेश कुमार व बच्ची भी थी। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा उन्हें रसोईघर से बाहर निकाला। इस दौरान मीना को मामूली चोट भी आई। तीनों मकान में रहने वाले परिवार ने भागकर जान बचाई तथा अपने रिश्तेदारों के घरों में आश्रय लिया। मौके पर पंचायत प्रधान निको देवी ने मुआयना किया तथा नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दी।Body:पहले मामले में सुबह दस बजे यशपाल पुत्र प्याजू गांव अगाहर पंचायत बाट के मकान के साथ अचानक भूस्खलन का मलबा स्लेटपोश मकान पर आ गिरा। मलबे में दो मंजिला मकान के सात कमरे दब गए हैं। परिवार ने अपने पड़ोसियों के यहां पनाह ली है। वहीं गोरखी पत्नी चमारू राम गांव चब पंचायत बाट के दो मंजिला मकान के साथ भूस्खलन से नुकसान हुआ है। उनका एक कमरा व गोशाला चपेट में आ गई है। लोगों ने गोशाला व पशुओं को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

Conclusion:जिस दौरान मलबा गिरा, उस समय मकान खाली था। परिवार के सदस्यों को पहले ही भूस्खलन का अंदेशा हो गया था। जिस कारण मकान को करीब एक घंटा पहले ही खाली करवा दिया था। वहीं पंचायत के अगाहर गांव में ही बालो पुत्र हुड के मकान में भी दरारें आई हैं। परिवार के सदस्यों ने मकान को खाली कर दिया गया है तथा पड़ोसियों के घर में पनाह ली है। नुकसान के बाद पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्य व अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया तथा रिपोर्ट बनाई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.