चंबा: जिला चंबा की बाट पंचायत में भारी बारिश के कारण तीन मकान भूस्खलन की जद में आ गए. इस दौरान मकान में मां और बेटी फंस गए. इस दौरान महिला को मामूली चोटें भी आईं हैं.
जानकारी के अनुसार भूस्खलन के दौरान मां बटी घर के अंदर थे. इस दौरान दोनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग इकठ्ठा हो गए और उन्हें रसोईघर से बाहर निकाला गया. वहीं महिला को मामूली चोट भी आई है.
बता दें कि पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदारों के घरों में आश्रय लिया है. पंचायत प्रधान निको देवी ने मुआयना कर नुकसान की जानकारी राजस्व विभाग को दे दी है.
पहले मामले में सुबह दस बजे यशपाल निवासी अगाहर गांव के मकान के साथ अचानक भूस्खलन का मलबा स्लेटपोश मकान पर आ गिरा. इससे मलबे में दो मंजिला मकान के सात कमरे दब गए हैं. साथ ही गोरखी निवासी चब के मकान को भूस्खलन से नुकसान हुआ है. इसमें गोशाला भी चपेट में आई. इस पर लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद पशुओं को गोशाला से बाहर निकाला है.
वहीं, अगाहर गांव निवासी बालो के मकान में भी दरारें आई हैं. परिवार के सदस्यों ने मकान को खाली कर दिया है और पड़ोसियों के घर में पनाह ली है. पंचायत प्रधान ने वार्ड सदस्य और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया.