चंबा: भलेई मार्ग पर कोटी पुल के पास नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने के लिए तीन विभागों की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है. नदी में अवैध खनन करने के लिए बनाए गए अवैध रास्ते को बंद करने के लिए पत्थरों का डंगा लगाया गया है.
कुछ दिन पहले कोटी पुल के पास अवैध खनन को लेकर कई दिनों से बातें सामने आ रही थीं. इस पर संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन ने खनन, राजस्व और लोनिवि को उपरोक्त स्थान पर अवैध रूप से बनाए गए रास्ते को बंद करने के आदेश जारी किए थे.
प्रशासन के आदेशानुसार खनन, लोनिवि और राजस्व विभाग की टीम ने कोटी के पास दबिश देकर अवैध रूप से बनाई सड़क को डंगा लगाकर बंद कर दिया. हालांकि विभागीय टीमों को एक साथ मौके पर देख खननकारी मौके से फरार हो गए.
सरकारी विभागों की संयुक्त कार्रवाई से अन्य क्षेत्रों में खननकारियों में हड़कंप मच गया है. जिला प्रशासन नदी-नालों में हो रहे अवैध खनन को लेकर काफी सख्त हो गया है. खनन अधिकारी ज्योति पूरी ने बताया कि सरकारी विभागों की संयुक्त टीम ने उपरोक्त स्थान पर डंगा लगाकर नदी को जाने वाली अवैध सड़क को बंद कर दिया है. डंगा तोड़ने पर विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.