चंबा: हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी डलहौजी में भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जहां एक तरफ भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हुए हैं तो वहीं, दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग मार्ग खोलने का प्रयास कर रहा है.
बनीखेत से डलहौजी को आने वाले मार्ग को खोल दिया गया है, हालांकि मार्ग पर अभी भी बर्फ की मोटी की चादर बिछी हुई है, जिससे वाहनों का स्किड होने का खतरा काफी बढ़ गया है. इसके अलावा डलहौजी से खजियार की तरफ जाने वाला मार्ग बंद है. इसका असर मरीजों पर देखने को मिल रहा है. डलहौजी नागरिक अस्पताल तक एम्बुलेंस नहीं पहुंच पा रही है जिससे मरीजों को आने-जाने में भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. फिलहाल प्रशासन मार्ग बहाल करने में जुटा है.
दूसरी ओर डलहौजी नागरिक अस्पताल के बीएमओ डॉ विपिन ठाकुर का कहना है कि भारी बर्फबारी से कई मार्ग बंद हुए थे, जिन्हें प्रशासन खोलने का प्रयास कर रहा है. हालंकि कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बर्फबारी ज्यादा होने से मरीजों को आने जाने में परेशानी हो रही है. एम्बुलेंस भी नहीं जा रही है, लेकिन उम्मीद करते है शाम तक मार्ग बहल हो पाएंगे.
ये भी पढ़ें- हमीरपुर में पलटा ट्रैक्टर, हादसे में चालक की मौके पर मौत