चंबा: धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हिमाचल पथ परिवहन निगम और निजी बसें बड़ी संख्या में सड़कों पर दौड़ने लगी हैं. वहीं, चंबा बस अड्डे को भी पूरी तरह से सेनिटाइज किया जा रहा है.
सेनिटाइज करने के बाद ही बसों में सवारियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. चंबा जिला के तहत भरमौर, डलहौजी, चुवाड़ी, बनीखेत जैसे सब डिपो में क्षेत्रीय परिवहन विभाग की ओर से सेनिटाइजेशन की टीमें गठित की गई हैं.
ये टीमें इन बस अड्डों से आने और जाने वाली बसों के सेनिटाइजेशन का काम कर रही हैं, ताकि कोरोना महामारी के संक्रमण को फौलने से रोका जा सके. हालांकि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि हमें इस महामारी के साथ ही जीना पड़ेगा और उसके लिए एहतियात जरूरी है. इसी के चलते अब क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने चंबा जिला के तमाम उप बस अड्डों पर लोगों की संख्या को देखते हुए पूरी एहतियात के साथ बसों को सेनिटाइज करने का कार्य शुरू किया है. क्षेत्रीय परिवहन विभाग ने सभी बस अड्डों के लिए सेनिटाइजेशन से संबंधित सामान भेज दिया है.
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह ने दी जानकरी
चंबा के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह का कहना है कि चंबा जिला में निजी और पथ परिवहन की की सभी बसों को चलाने की अनुमति मिलने के बाद अब बस अड्डा चंबा में हर आने-जाने वाली बस को सेनिटाइज करने का काम शुरू कर दिया गया है.
पढ़ें: IGMC में जल्द तैयार होगा नया ऑपरेशन थिएटर, कोरोना संदिग्ध मरीजों को बिना देरी के मिलेगा उपचार