चंबा: हिमाचल प्रदेश में जैसे-जैसे 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सियासी पार्टियों की सियासत भी तेज होने लगी है. यही कारण है कि दोनों सियासी पार्टियों के संगठन 2022 की तैयारी में जुट गए हैं.
इसी के चलते किसानों के बहाने अब भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा संगठन ने पार्टी की बिसात बिछ आना शुरू कर दी है. सरकार की नीतियों को लेकर संगठन गांव गांव जा रहा है और लोगों तक नीतियों के आधार पर 2022 में भाजपा सरकार लाने के प्रयास जारी हैं.
हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष डॉ. राकेश बबली ने कहा कि देश में भ्रष्ट और करप्ट मुक्त मोदी सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है और प्रदेश में जयराम सरकार उसी नक्शे कदम पर चल रही है. कभी कांग्रेस में प्रधानमंत्री यह कहते थे कि हम गरीबों के लिए योजनाएं बनाते हैं ऐसे ही पहुंचाते हैं. ऐसे क्या कारण थे कि लोगों तक नहीं पहुंच पाता था, लेकिन केंद्र सरकार है जिसका लाभ गरीबों को मिल पा रहा है.
क्या कहते हैं प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष राकेश बबली
हिमाचल प्रदेश किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बबली का कहना है कि देश में भ्रष्टाचार एवं करप्शन मुक्त मोदी सरकार कार्य कर रही है. इसका लाभ आम जनता को मिल रहा है. यही कारण है कि एक भी घोटाला देश में नहीं हुआ. कांग्रेस के समय में कांग्रेस के प्रधानमंत्री कह रहे थे कि हम गरीब के लिए ₹1 भेजते हैं उसमें गरीब तक 14 पैसे ही पहुंच पाते हैं.
राकेश बबली ने कहा कि आखिर ऐसा क्या कारण था कि गरीब को पूरा पैसा नहीं मिल पाता था, लेकिन आज हम किसानों को ₹6000 साल का दे रहे हैं और पूरे देश भर में से 10 करोड़ किसान इसका लाभ उठा रहे हैं.
यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में भी भेजने विकास हो रहा है और इसी के दम पर हम 2022 के विधानसभा चुनाव में रिपीट करेंगे इसको लेकर किसान मोर्चा हर बूथ पर 15 किसान प्रहरी नियुक्त करेगा उसका लाभ पार्टी को मिलेगा. जाहिर सी बात है कि दोनों सियासी पार्टियां चुनाव नजदीक आते ही अपने अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गई है क्या भाजपा का कांग्रेसी और लोगों को रिझाने में जुट गए हैं