चंबा: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपनी जोर अजमाइश में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पर पुलिस ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक सलूनी और चुराह उपमंडल में लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस ने सख्त हिदायतें जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने-अपने हथियारों को थानों में जमा करवाएं. जो व्यक्ति हथियार जमा नहीं करवाएगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूकस की दो टूक तीसा और किहार थाना के अंतर्गत यहां 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिसमें किहार थाणे में 729 हथियार हैं और अभी तक 518 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. तीसा थाना में 898 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिनमें 441 जमा हो चुके हैं.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक पुलिस ने दोनों थानों के एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोगों को कहा जाए कि अपने हथियार जमा करवाएं ताकि चुनाव में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके. सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि तीसा थाना और किहार थाना के अंतर्गत आने वाले 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिन्हें जमा करवाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. अभी तक 1617 में से 958 हथियार जमा हो चुके हैं जबकि बाकी को जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं.