ETV Bharat / state

सुन लें..चुनाव से पहले जमा करवा दें अपने हथियार, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई - सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा

चंबा पुलिस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सलूनी और चुराह उपमंडल में लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को दो टूक सुनाई है. पुलिस प्रशासन ने इन हथियार धारकों को जल्द से जल्द अपने हथियार जमा करवाने के सख्त दिशा निर्देश दिए हैं.

लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक की दो टूक
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 1:23 PM IST

चंबा: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपनी जोर अजमाइश में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पर पुलिस ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है.

licensed arm holders
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक
सलूनी और चुराह उपमंडल में लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस ने सख्त हिदायतें जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने-अपने हथियारों को थानों में जमा करवाएं. जो व्यक्ति हथियार जमा नहीं करवाएगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूकस की दो टूक

तीसा और किहार थाना के अंतर्गत यहां 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिसमें किहार थाणे में 729 हथियार हैं और अभी तक 518 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. तीसा थाना में 898 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिनमें 441 जमा हो चुके हैं.
licensed arm holders
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक
पुलिस ने दोनों थानों के एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोगों को कहा जाए कि अपने हथियार जमा करवाएं ताकि चुनाव में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके. सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि तीसा थाना और किहार थाना के अंतर्गत आने वाले 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिन्हें जमा करवाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. अभी तक 1617 में से 958 हथियार जमा हो चुके हैं जबकि बाकी को जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

चंबा: लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां अपनी जोर अजमाइश में लगी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पर पुलिस ने भी अपना काम करना शुरू कर दिया है.

licensed arm holders
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक
सलूनी और चुराह उपमंडल में लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस ने सख्त हिदायतें जारी करते हुए कहा है कि सभी लोग अपने-अपने हथियारों को थानों में जमा करवाएं. जो व्यक्ति हथियार जमा नहीं करवाएगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी.
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिलाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूकस की दो टूक

तीसा और किहार थाना के अंतर्गत यहां 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिसमें किहार थाणे में 729 हथियार हैं और अभी तक 518 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं. तीसा थाना में 898 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिनमें 441 जमा हो चुके हैं.
licensed arm holders
लाइसेंसशुदा हथियार धारकों को पुलिस की दो टूक
पुलिस ने दोनों थानों के एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी लोगों को कहा जाए कि अपने हथियार जमा करवाएं ताकि चुनाव में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके. सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना है कि तीसा थाना और किहार थाना के अंतर्गत आने वाले 1617 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिन्हें जमा करवाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं. अभी तक 1617 में से 958 हथियार जमा हो चुके हैं जबकि बाकी को जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं.


लोकसभा चुनावों को लेकर सियासी पार्टियाँ अपनी जोर अजमाइश में लगी हुई और और वहीँ दूसरी तरफ चुनाव आयोग की दिशा निर्देशों पे पुलिस ने अपना काम करना शुरू कर दिया हैं ,सलूनी उपमंडल और चुराह उपमंडल में लाइसेंस शुदा हथियार धारकों को पुलिस ने सख्त  हिदायतें जारी करते हुए कहा हैं की सभी लोग अपने अपने अहथियार अपने अपने सबंधी थानों में जमा करवाए अन्यथा कानूनी कार्यवही भी की जाएगी ,  तीसा और किहार थाना के अंतर्गत आने 1617 हथियार हैं जिसमे किहार थाणे में 729 हथियार हैं और अभी तक 518 लोगों ने अपने हथियार जमा करवा दिए हैं . जबकि तीसा थाना में 898 लाइसेंस शुदा हथियार हैं जिनमे 441 जमा हो चुके हैं इसी के चलते पुलिस ने दोनों थानों के एसएचओ को निर्देश जारी करते हुए कहा हैं की सभी लोगों को कहा जाए की अपने हथियार जमा करवाए जाए ताकि चुनावों में किसी तरह की दिक्कत ना हो सके ,

क्या कहते हैं डीएसपी सलोनी रामकरण सिंह राणा
वहीँ दूसरी और सलूनी के डीएसपी रामकरण सिंह राणा का कहना हैं की तीसा थाना और किहार थाना के अंतर्गत आने वाले 1617 लाइसेंस शुदा हतियार हैं जिन्हें जमा कर्व्वाने के निर्देश जारी किये जा चुके हैं अभी तक 1617 में 958 हतियार जमा हो चुके हैं जबकि बाकी को जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं और जो लोग अपने हतियार जमा नहीं करवाते हैं उनके खिलाफ कार्यवही की जाएगी .
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.