चंबा: पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत एक व्यक्ति पर चाकू से वार कर लहूलुहान करने का मामले सामने आया था. पुलिस ने आरोपी को महज पांच घंटों के भीतर दबोचने में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पठानकोट का निवासी है और चुवाड़ी में अस्थाई डूम में दुकान चलाता था. पीड़ित रमेश कुमार को सीएच चुवाड़ी से अमनदीप अस्पताल पठानकोट में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले की पुष्टि एसपी चंबा डॉ. मोनिका ने की है. जानकारी के अनुसार रविवार रात 8 बजे थाना चुवाड़ी में सूचना मिली थी कि कस्बे में एक दुकानदार ने पेशे से चालक रमेश चंद के पेट में चाकू से हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि किराए को लेकर बहसबाजी हुई थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश शर्मा ने किसी तेजधार हथियार से रमेश चंद के पेट में वार कर दिया और मौके से फरार हो गया.
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अंधेरे में वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया. जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में आईपीसी की धारा 307, 324, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसआई शशिपाल की अगुवाई में आरोपी को पकड़ने के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की और महज 5 घटों के अंदर आरोपी हरीश शर्मा को धर दबोच लिया.
वहीं, एसपी चंबा का कहना है कि आरोपी को मंगलवार को जेएमआईसी डलहौजी में पेश किया जाएगा. पीड़ित रमेश कुमार को सीएच चुवाड़ी से अमनदीप अस्पताल पठानकोट में रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: समग्र शिक्षा को केंद्र से मिले 58 करोड़, थर्मल स्कैनिंग और सेनिटाइजर खरीद पर खर्च होगा बजट