चंबा: खज्जियार-चंबा मार्ग पर कोट के पास टमाटर से लदी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे लुढ़क गई. हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिचालक गंभीर रुप से घायल हुआ है.
हादसे के बाद परिचालक आधे घंटे तक वाहन के अंदर ही फंसा रहा. कड़ी मशक्कत के बाद उसे वाहन से बाहर निकाला गया. घायल अवस्था में परिचालक को चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मृतक की पहचान सोमदत्त, पुत्र गजन राम, निवासी गांव गलादी, तहसील घुमारवी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने घटना की पुष्टि की है. चंबा पुलिस अधीक्षक अरूल कुमार ने बताया कि घायल को मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: देश के सबसे ऊंचे व लंबे रूट दिल्ली-लेह सड़क मार्ग पर बस सेवा शुरू, किराया मात्र 1548 रुपये