चंबा: प्रदेश की जयराम सरकार ने सता संभालते ही अपनी सरकार के संकेत साफ दे दिए थे की प्रदेश सरकार हिमाचल की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देगी. चंबा जिला के चुराह विधान सभा क्षेत्र के कुछ अधिकारी और कर्मचारी चुराह के लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं.
तुराह के लोगों ने स्थानीय विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के समक्ष ये आरोप लगाए हैं कि यहां कुछ अधिकारी काम की एवज में उनसे पैसों की मांग करते हैं. बता दें कि चुराह विधान सभा क्षेत्र के कालोनी मोड़ पर भाजपा मंडल की मीटिंग रखी गयी थी जिसमें भाजपा मंडल समेत आम जनता विधान सभा उपाध्यक्ष से मिलने के लिए पहुंची.
मीटिंग शुरू होने से पहले ही लोगों ने विधान सभा उपाध्यक्ष हंस राज से कहा की कुछ विभाग के कर्मचारी एक साइन करवाने की एवज में पैसा मांग रहे हैं. वहीं, इस मौके पर हंसराज ने कहा की जयराम सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है की वो भ्रष्टाचार बर्दाशत नहीं करेगी.
अगर लोगों के आरोप सही साबित हुए तो अधिकारीयों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि चुराह की जनता के साथ कभी अन्याय नहीं होगा और ऐसे अधिकारीयों और कर्मचारियों को निलंबित किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो सेवामुक्त भी किया जा सकता है. जिन लोगों को पैसे खाने की आदत है उन्हें सरकार ठीक कर देगी.