चंबा: पिछले कई दिनों से कोहाल पंचायत के डिडोडी गांव में पानी की समस्या चल रही है. यहां के लोगों को पाने के पानी की सुविधा नहीं मिल पा रही है. स्थानीय लोगों ने कई बार आईपीएच विभाग के अधिकारियों को इस परेशानी से अवगत करवाया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
गांव के लोगों को 2-3 किलोमीटर दूर-दराज के इलाकों से पैदल चलकर पानी लाना पड़ रहा है. पानी की समस्या को लेकर स्थानीय निवासी टेक चंद ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर भी कई बार शिकायत दर्ज करवाई.
इसके बाद गांव में 1 दिन फिटर आया, लेकिन उस दिन के बाद गांव में एक बार भी पानी नहीं आया. गांव के लोग पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे है. इन दिनों गर्मी का मौसम होने के कारण माल-मवेशियों और गांव के लोगों को पानी की सख्त जरूरत होती है. इसके बाबजूद जल शक्ति विभाग के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है.
लोगों ने सरकार व विभाग से समस्या का समाधान करने की मांग की है. गांव के लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान न करने पर वो आने वाले दिनों में विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.स्थानीय निवासी टेकचंद का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर पानी की समस्या का निपटारा करने की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
स्थानीय महिला अंजू कुमारी का कहना है कि उन्हें घर का काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. घर में पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. आईपीएच विभाग जल्द से जल्द गांव में पानी की समस्या का समाधान करें, जिससे गांव के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.
पानी की नियमित सप्लाई न आने से लोगों को भारी परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. लोगों ने विभाग और प्रशासन से जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.