चंबा: कोरोना संक्रमण के चलते रविवार को जारी लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने की अनुमति की मांग को लेकर व्यापार मंडल डलहौजी के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर से मुलाकात की.
व्यापार मंडल डलहौजी के अध्यक्ष राकेश चौभियाल और संगठन सचिव एवं प्रवक्ता गुरचरण कपूर ने बताया कि रविवार को लॉकडाउन के चलते पूरी तरह से अवकाश रहता है. मौजूदा दौर में शहर के अंदर अधिकतर लोग नौकरीपेशा वर्ग से जुड़े हैं. इसके अलावा वीकेंड पर ही पर्यटकों की संख्या अधिक होती है, जिन्हें खरीददारी का समय रविवार को ही मिलता है, लेकिन दुकानें बंद रहने से जहां कारोबारियों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है वहीं, लोगों विशेषकर पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण पहले से ही आर्थिक संकट झेल रहे कारोबारियों को दुकानों का किराया व बिजली के बिल से लेकर सेल्जमैनों के वेतन व रोजमर्रा के अन्य कई तरह खर्चे नहीं निकल पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अन्य दिनों में लोगों की बाजारों में आवाजाही कम रहती है, जिससे कारोबार नहीं हो पाता लेकिन वीकेंड में रविवार को ज्यादा लोग बाजारों का रुख करते हैं और कारोबारियों को भी कारोबार की उम्मीद रहती है.
उन्होंने कहा कि कारोबारियों ने प्रशासन से मांग की है कि रविवार को उन्हें दुकानें खोलने की अनुमति प्रदान की जाए, ताकि ठप पड़े व्यवसाय को दोबारा से पटरी पर लाया जा सके. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर ने कारोबारियों को एक मांगपत्र पत्र देने को कहा है. उन्होंने कहा कि सबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर कारोबारियों के हित में अनुरूप कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस' मनाने वालों पर कंगना का हमला, बोलीं- मेरे कर्मस्थल को श्मशान बना दिया